भोपाल

NSUI के पूर्व अध्यक्ष ने खुलवाए फर्जी खाते, बिहार पुलिस का बड़ा खुलासा, एमपी साइबर सेल अलर्ट

MP news: बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई पर स्टेट साइबर सेल भी हुई अलर्ट, भारतीय डाक भुगतान बैंक में खुलवाए 250 से ज्यादा फर्जी खाते, करोड़ों के लेन-देन का खुलासा...

less than 1 minute read
Sep 30, 2025
MP News Fake Bank Accounts Big Revealed of Bihar police (फोटो : सोशल मीडिया)

MP News: राजधानी भोपाल के एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाले और विवि में ही एनएसयूआइ का पूर्व अध्यक्ष अमन कुमार म्यूल खातों का सरगना निकला है। बिहार की मोतिहारी पुलिस ने खुलासा किया है। शुरुआती जांच में पता चला है अमन ने साथियों के साथ लोगों को सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाने के नाम पर भारतीय डाक भुगतान बैंक के 250 से ज्यादा खाते खुलवाए। इनका इस्तेमाल साइबर ठगी (Cyber Fruad) के लिए किया जाता था। अमन बिहार के गोपालपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। मप्र स्टेट साइबर सेल प्रणय नागवंशी के अनुसार आरोपित मप्र में भी रहा है, इसलिए यहां भी पड़ताल की जाएगी।

ये भी पढ़ें

10 साल की मासूम का गैंग रेप, मूक-बधिर को सड़क से उठा ले गए थे दरिंदे

तीन लोगों ने मिलकर खुलवाए खाते

पुलिस (Bihar Police) की जांच में सामने आया है कि तीन दोस्तों ने मिलकर फर्जी तरीके से बैंक खाते खुलवाए। इसमें अमन का एक करीबी दोस्त इरशाद भी है। इरशाद की दोस्ती पाकिस्तान में रह रहे अरशद से भी है। इन्हीं तीनों दोस्तों ने मिलकर ज्यादातर मोतिहारी के लोगों के नाम से खाते खुलवाए। अमन ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती इरशाद से हुई थी। उसी ने उसे खाते उपलब्ध करवाने पर पैसे देने का लालच दिया था।

चार मोबाइल, डिवाइस भी बरामद

म्यूल खातों का नेटवर्क (Network of mule accounts) संचालित होता था। खाता खुलवाने, ठगों को बेचने का काम किया जाता था। पुलिस को जिन खातों की जानकारी मिली है, उनमें करीब तीन करोड़ रुपए का संदिग्ध लेन-देन हुआ है। पता चला है कि एक खाते को 2500 से पांच हजार तक में ठगों का बेचा जाता था। बिहार पुलिस ने 4 मोबाइल, डिवाइस बरामद की हैं।

ये भी पढ़ें

‘सहारा’ पर ‘विजय माल्या’ की नजर, EOW ने भेजा नोटिस, बड़े जमीन घोटाले की जांच शुरू

Also Read
View All

अगली खबर