भोपाल

भाजपा के 3 दिग्गज नेताओं को मिल सकती बड़ी जिम्मेदारी…

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मलेन को संबोधित किया।

less than 1 minute read
May 31, 2025
पीएम मोदी का स्वागत करते हुए भूपेंद्र सिंह। फोटो- भूपेंद्र सिंह X

MP News: पीएम नरेंद्र मोदी के राजधानी भोपाल के दौरे के बाद से मध्यप्रदेश की राजनीति में नई चर्चा को जन्म दे दिया है। भाजपा के दो विधायक और एक सांसद को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। बता दें कि, यह दोनों नेता बुंदेलखंड से आते हैं। वहीं, सांसद आदिवासियों के बड़े चेहरे माने जाते हैं।

इन दो दिग्गजों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी


विधायक गोपाल भार्गव, विधायक भूपेंद्र सिंह और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। शनिवार को राजाभोज एयरपोर्ट में पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, इन नेताओं के नाम प्रदेश संगठन से नहीं बल्कि पीएमओ से आया था। क्योंकि ऐसी व्यवस्थाएं पीएमओ की ओर से देखी जाती हैं।

वहीं प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह की आपसी खींचतान किसी से छुपी नहीं है। इन तीनों नेताओं को लंबे समय से पार्टी ने साइड लाइन कर रखा था। आज स्टेट हैंगर पर इन नेताओं का पीएम मोदी का स्वागत करना आने वाले समय में किसी बड़ी जिम्मेदारी की ओर इशारा कर रहा है।

तीनों नेताओं की बड़ी ताकत है अनुभव


भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव और फग्गन सिंह कुलस्ते राजनीति में काफी लंबा समय गुजर चुके हैं। इन तीनों के पास लगभग दो दशकों का अनुभव है। जिसे पार्टी हर हाल में भुनना चाहती है। देखना दिलचस्प होगा कि इन नेताओं को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलती है या नहीं।

Published on:
31 May 2025 07:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर