Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम नरेंद्र मोदी एमपी की जमकर तारीफ की है।
Global Investors Summit 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि एमपी में हर वो संभावना है जो इस भारत के टॉप 5 राज्यों में ला सकता है। बीते दो दशकों में एमपी ने बदलाव का नया दौर देखा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर के बूम का दौर देखा है। इसका बहुत बड़ा फायदा एमपी को मिला है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे दो बड़े शहरों को जोड़ता है। उसका बड़ा हिस्सा एमपी से गुजरता है। आज एमपी में 5 लाख किलोमीटर से अधिक का रोड नेटवर्क है। एमपी में लॉजिस्टिक से जुड़े सेक्टर की ग्रोथ तय है।
आगे पीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश जनसंख्या के हिसाब से भारत का पांचवां बड़ा राज्य है। कृषि क्षेत्र के मामले भारत टॉप के राज्यों में है। मिनरल में हिसाब से भी टॉप 5 राज्यों में है। एमपी को जीवनदायनी मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त है। यहां पर हर वह संभावना है। जो इसे जीत के टॉप 5 राज्यों में ला सकता है। बीते दो दशकों में प्रदेश ने ट्रांसफॉर्मेशन का नया दौर देखा है।
पीएम मोदी ने एमपी की तारीफ करते हुए कभी खराब सड़कों के कारण बसें तक नहीं चल पाती थीं। वह आज देश की ईवी क्रांति के लीडिंग स्टेट में से एक है। जनवरी 2025 तक करीब दो लाख ईवी एमपी में रजिस्टर्ड हुए हैं। जिसमें करीब 90 फीसदी ग्रोथ दिखी है। यह दर्शाता है कि मैन्युफैक्चरिंग के नए सेक्टर्स के लिए भी शानदार डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।
रेल नेटवर्क पर पीएम मोदी ने कहा कि इसे मॉर्डनाइज किया जा रहा है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन सभी का मन मोह लेता है। इसी तर्ज पर प्रदेश के 80 स्टेशनों को अमृत भारत स्कीम के तहत मॉर्डन बनाया जा रहा है।