भोपाल

ओलंपिक में चमकेंगे एमपी के खिलाड़ी, हर जिले में तैयार होगा एक स्टेडियम

Good News: सीएम मोहन यादव ने देवास में 9वें सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक का किया वर्चुअली भूमिपूजन, किया ऐलान- हर जिले बनेगा एक खेल स्टेडियम, ओलंपिक और एशियाड खेलों में चमकेंगे एमपी के खिलाड़ी...

2 min read
Nov 18, 2024

Good News for mp players: एक जिला, एक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के तहत सभी जिलों में खेल मैदान बनेंगे। इससे प्रदेश के खिलाड़ियों को एशियाड और ओलंपिक में अवार्ड जीतने में मदद मिलेगी। कुछ जिलों में खेल स्टेडियम बनकर तैयार हैं, कुछ में स्वीकृति के स्तर पर हैं। बाकी जिलों को भी इसी वित्तीय वर्ष में खेल स्टेडियम मिल जाएंगे। सरकार ने इसके प्रयास तेज कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह बात रविवार को कहीं। वे नई दिल्ली से देवास में सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक का वर्चुअली भूमिपूजन कर रहे थे। अभी प्रदेश में 8 सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक हैं। यह 9वां ट्रैक होगा।

अवॉर्ड जीतने में मदद करेगा ट्रैक

मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश के खिलाड़ी विक्रम अवार्ड लेने के साथ एशियाड और ओलंपिक में दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। उनकी जीत के लिए ऐसे ट्रैक जरूरी हैं। देवास में कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम और श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम से कई प्रतिभावान खिलाड़ी प्रदेश व देश को मिले हैं। अब खिलाड़ी और निखरेंगे।

ऐसे बढ़ रही खेल सुविधाएं

8 सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक प्रदेश में, देवास में 9वां

3 ट्रैक इंदौर, रतलाम और छतरपुर में भी मंजूर।

12 सिंथेटिक हॉकी टर्फ प्रदेश को मिल चुके।

6 सिंथेटिक हॉकी टर्फ निर्माणाधीन।

114 खेल स्टेडियम बन चुके, इनमें खेल परिसर व इंडोर हॉल भी।

30 खेल अधोसंरचना निर्माणाधीन।

प्रदेश की विशिष्ट पहचान बनेगी

सीएम ने कहा, देवास, उज्जैन, धार और इंदौर को जोड़कर वृहद महानगर के रूप में विकसित किया जा रहा है। औद्योगीकरण पर सरकार तेजी से काम कर रही है। बदलते दौर में प्रदेश की विशिष्ट पहचान होगी।

9.18 करोड़ का ट्रैक

देवास का कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम 10.00 एकड़ में है। यहां बैडमिंटन के 4 सिंथेटिक कोर्ट, बास्केटबॉल के 2 कोर्ट, 25 मीटर स्वीमिंग पुल, जिम, सॉफ्टबॉल और शतरंग खेल के साथ महिलाओं के लिए कराते प्रशिक्षण की व्यवस्था है। खेल विभाग 9.18 करोड़ से सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक बनाएगा। 400 मीटर ट्रैक 8 लेन की होगी।

Published on:
18 Nov 2024 07:58 am
Also Read
View All

अगली खबर