MP Politics: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ बीजेपी सरकार पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की बहनों को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
MP Politics: मध्यप्रदेश में मोहन सरकार की कैबिनेट में सावन के महीने में लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपए बढ़ाकर ट्रांसफर किए जाएंगे। यानी अगस्त महीने में लाड़ली बहनों को 1500 रुपए उनके खाते में आएंगे। वहीं हर महीने 1250 रुपए बहनों के खाते में आएगी। इस ऐलान के पूर्वी सीएम कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा सरकार प्रदेश की बहनों को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
बता दें कि, एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश की बहनों को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कह रहे हैं कि लाड़ली बहनों के एकाउंट में इस बार 250 रुपये ज़्यादा दिए जाएंगे।लेकिन वे इस बात का कोई हिसाब नहीं दे रहे कि पिछले रक्षाबंधन पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी कि वह कितनी लाड़ली बहनों को मिल रहा है।
आगे कमलनाथ ने बीजेपी को घेरते हुए लिखा कि इसी तरह भाजपा ने लाड़ली बहनों की सम्मान राशि तीन हज़ार रुपये प्रतिमाह करने का वादा किया था, लेकिन अब उसका ज़िक्र तक नहीं किया जा रहा। इसलिए बहनों को दिए जा रहे 250 रुपये का ढिंढोरा पीटने के बजाय अब सरकार को बहनों से माफ़ी माँगनी चाहिए कि उनसे गैस सिलेंडर और लाड़ली बहना सम्मान राशि को लेकर जो वादा किया था, उसे भाजपा ने ना तो निभाया है और न निभाने का कोई इरादा है।
दरअसल, लाड़ली बहनों की किस्त अगस्त महीने की 1 तारीख को 1500 रुपए आएगी। इसके बाद अगले महीने फिर से पहले की तरह ही 1250 रुपए आएंगे। हर महीने लाड़ली बहनों को 10 तारीख को उनके खाते में किस्त ट्रांसफर की जाती है, लेकिन इस बार सावन और रक्षाबंधन को देखते हुए समय से पहले ही कर दी जाएगी।