भोपाल

एमपी में कर्मचारियों के लिए बड़ा करार, 1 करोड़ का नि:शुल्क बीमा, अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी

Life Insurance- मध्यप्रदेश में कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए बड़ा एग्रीमेंट किया गया है। मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी ने यह करार ​किया है।

less than 1 minute read
May 08, 2025
Life Insurance

Life Insurance- मध्यप्रदेश में कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए बड़ा एग्रीमेंट किया गया है। मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी ने यह करार ​किया है। कंपनी ने सैलरी पैकेज के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक से एग्रीमेंट किया है। इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के कर्मचारियों को ये दोनों बैंक 1 करोड़ का नि:शुल्क बीमालाभ देंगे। कर्मचारियों, अधिकारियों को अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी (MPPGCL)ने अपने कर्मचारियों, अधिकारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(एसबीआई) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ सैलरी पैकेज के लिए एग्रीमेंट किया है। कंपनी अधिकारियों के अनुसार एग्रीमेंट से पॉवर जनरेटिंग कंपनी में कार्यरत अभियंताओं व कर्मचारियों को खासा लाभ होगा।

कंपनी में कार्यरत अभियंता और कर्मचारी स्वेच्छा से दोनों बैंको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में से किसी भी बैंक से अपना वेतन प्राप्त कर सकते हैं। इससे कर्मचारियों को बैंक द्वारा नि:शुल्क जीवन बीमा व अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं नि:शुल्क या रियायती दरों पर प्राप्त होंगी।

1 करोड़ रुपए का दुर्घटना जीवन बीमा नि:शुल्क

मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी का एसबीआई व यूनियन बैंक से एग्रीमेंट होने से दोनों बैंक खाताधारक कंपनी कर्मचारियों को 1 करोड़ रुपए का दुर्घटना जीवन बीमा नि:शुल्क प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त वेतन प्राप्त करने वाले खाता धारकों को बैंक से अन्य लाभ भी प्राप्त होंगे। इनमें नि:शुल्क अथवा रियायती दरों पर होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन,लॉकर सुविधा, ओवर ड्राफ्ट, चेक, ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा, जीवन बीमा, स्वास्थ बीमा, हेल्थ चैक-अप, ओटीटी सब्सक्रिप्शन, ऑनलाइन जिम सब्सक्रिप्शन, फ्री एयरपोर्ट लॉन्ज आदि शामिल हैं।

Published on:
08 May 2025 01:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर