Waqf Board: राजधानी भोपाल स्थित 150 वर्ष पुराने वक्फ बोर्ड के भवन का कायाकल्प होगा। इसकी जगह पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर नया भवन बनेगा।
Waqf Board: राजधानी भोपाल स्थित 150 वर्ष पुराने वक्फ बोर्ड के भवन का कायाकल्प होगा। इसकी जगह पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर नया भवन बनेगा। इसके साथ ही वक्फ की संपत्ति को गलत तरह से कब्जाने, मामूली राजस्व देकर उसका उपयोग करने वालों से सती से निपटा जाएगा। यह बातें मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को वक्फ सुधार जन जागरण कार्यक्रम में कहीं।
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंयक कल्याण मामलों की राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने बताया कि 100 फीसदी वक्फ संपत्तियों की जियो टैगिंग का काम पूरा कर लिया है। सभी दस्तावेजों को डिजिटल रूप में परिवर्तित कर लिया है।
मप्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने बताया कि वक्फ संपत्तियों से जुड़े मामलों में करीब 2000 लोगों को नोटिस जारी कर चुके हैं। इनमें संपत्तियों को कब्जाने के सैकड़ों मामले हैं। कार्यक्रम में 150 से अधिक जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में बताया गया कि बोर्ड के कर्मचारियों के वेतन की समस्या को जल्द सुलझाया जाएगा।