भोपाल

एमपी के 18 जिलों में ओलावृष्टि-बारिश का अनुमान, IMD ने जारी की चेतावनी

MP Weather: मध्यप्रदेश में अप्रैल का महीना आते ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पहले ही हफ्ते में बारिश, ओलावृष्टि, आंधी और गरज-चमक की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है।

less than 1 minute read
Apr 01, 2025

MP Weather: मध्यप्रदेश में अप्रैल का महीना आते ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम बदला रहेगा। कहीं ओलावृष्टि तो कहीं तेज रफ्तार आंधी चलेगी। कई जिलों में बीते सोमवार से ही बदल छाए हुए थे। जिसके चलते गर्मी से हल्की राहत मिली थी। मौसम विभाग की ओर से 18 जिलों बारिश की आशंका जताई गई है।

इन 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी


मौसम विभाग की ओर से अनुमान जताया गया है कि नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर,छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में ओलावृष्टि, बारिश और आंधी के साथ गरज-चमक का असर देखने को मिल सकता है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं मंदसौर, नीमच जिलों में भी ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञ ने अनुमान जताया है कि एक ट्रफ दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक गुजर रहा है। वहीं, यहां से साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी गुजर रहा है। जिस वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि, आंधी और गरज-चमक की स्थिति बन रही है।

3 और 4 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम


तीन अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला में ओले गिर सकते हैं, जबकि ग्वालियर, भिंड, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, हरदा, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, पन्ना और सतना में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और तेज आंधी का अलर्ट है।


वहीं, 4 अप्रैल को सिवनी में ओले गिरने का अलर्ट है। मंडला और बालाघाट में तेज आंधी चलने का अनुमान है।

Updated on:
01 Apr 2025 07:43 pm
Published on:
01 Apr 2025 07:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर