MP Weather: मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
MP Weather: मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही वर्षा के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। राजधानी भोपाल में रुक-रुककर बारिश हुई। वहीं, ग्वालियर, खरगोन, सीधी, शाजापुर, रायसेन, दतिया, इंदौर, नर्मदापुरम, श्योपुर, शिवपुरी, मंडला, सागर, सिवनी, बालाघाट, शाजापुर, राजगढ़, सीहोर, आगर-मालवा, देवास जिलों में बारिश का असर देखने को मिला।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों भारी बारिश के साथ गरज-चमक का येलो अलर्ट है।
साथ ही भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मंदसौर नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुर जिलों में गरज-चमक के साथ झोकेंदार हवाएं चलने का अनुमान है।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश से एक मानसून ट्रफ लाइन होते हुए बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना है।
एमपी में लगातार बन रहे स्ट्रांग सिस्टम के कारण प्रदेश में महीने भर के अंदर कोटे का 45 प्रतिशत पानी गिर चुका है। निवाड़ी जिले में बारिश का कोटा अभी से पूरा हो चुका है।
सोमवार को दतिया, गुना, ग्वालियर, इंदौर, रतलाम, श्योपुर, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर-मालवा, देवास, राजगढ़, खजुराहो, सागर, सिवनी, सीधी, बालाघाट, सीहोर, शाजापुर, विदिशा समेत कई जिलों बारिश का दौर जारी रहा।