MP Weather: मध्यप्रदेश के 11 जिलों में मौसम विभाग ने अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
MP Weather: मध्यप्रदेश में इन दिनों तेज बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में सुबह से रुक-रुककर पानी गिर रहा है। ऐसे ही मऊगंज, हरदा, सतना, चित्रकूट, मंदसौर, रीवा, ग्वालियर और खंडवा समेत कई इलाकों में भारी बारिश हुई। इधर, मौसम विभाग ने 11 जिलों अत्याधिक बारिश की चेतावनी के साथ कई जिलों में बाढ़ का खतरा बताया है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मंदसौर, नीमच, गुना, श्योपुर,अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, दमोह, सागर, मैहर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ दतिया से होते बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। वहीं, डिप्रेशन प्रयागराज से 40 किमी दक्षिण-पश्चिम, सतना से 100 किमी उत्तर-पूर्व, बांदा से 120 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व और खजुराहो से 160 किमी पूर्व में स्थित है। जिसके कारण अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना है।
राजधानी भोपाल में भारी बारिश के बोर्ड ऑफिस चौराहे के पास सड़क धंस गई। जिसके कारण बड़ा गड्ढा हो गया। ऐसे ही सतना में लगातार हो रही बारिश के कारण 17,18 और 19 जुलाई को शासकीय स्वशासी महाविद्यालय परीक्षाएं स्थागित कर दी गईं। डिंडौरी और मऊगंज जिले में सरकारी स्कूलों में आज अवकाश था। सतना में रपटा पार करते वक्त कार तेज बहाव में बह गई। हरदा में पुलिसकर्मी की कार बह गई। चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर आ गई। इसके चलते गुप्त गोदावरी में पानी भर गया।