mp weather: मध्य प्रदेश में जुलाई की शुरुआत से लगातार बारिश हो रही है। 18 जुलाई से एक बार फिर तेज बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है। राजधानी में जुलाई माह में 231.5 मिमी बारिश हो चुकी है। (heavy rain alert)
mp weather: जुलाई माह की शुरुआत से ही इस बार लगातार बारिश का दौर जारी है। जुलाई के पहले पखवाड़े में अब तक 9 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिन के बाद एक बार फिर मानसून (monsoon) रफ्तार पकड़ेगा। भोपाल में तीन साल बाद जुलाई में ऐसी बारिश हो रही है। इसके पहले 2022 में पहले पखवाड़े में ही 23 इंच बारिश हुई थी, जबकि जुलाई के पूरे माह में 34 इंच से अधिक बारिश हुई थी। जुलाई में अब तक 231.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो जुलाई के आधे कोटे से अधिक है। जुलाई में औसत बारिश 367.7 मिमी होना चाहिए।
मौसम विज्ञानी वीएस यादव ने बताया कि जो सिस्टम बारिश दे रहा था, वह राजस्थान की और बढ़ गया है। इसलिए प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आई है, हांलाकि ग्वालियर, चंबल के हिस्सों में बारिश हो सकती है। अभी उत्तरी झारखंड, दक्षिणी बिहार पर सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र है, जिसके 24 घंटों के दौरान झारखंड, दक्षिणी बिहार होते हुए पश्चिम उत्तर पश्चिम की और पूर्वी उप्र की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके कारण 18 जुलाई के आसपास से फिर बारिश का दौर शुरु हो सकता है। (heavy rain alert)
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट- रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर। (heavy rain alert)
मध्यम बारिश - बालाघाट, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, सिंगरौली, सीधी, बैतूल, सतना, रीवा, मऊगंज, सागर, दमोह, छतरपुर, देवास, शिवपुरी, भिंड, उमरिया, राजगढ़ और पांढुर्णा।
गरज-चमक के साथ हल्की बारिश- टीकमगढ़, निवाड़ी, अनूपपुर, शहडोल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, दतिया, कटनी, मैहर, इंदौर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, मंदसौर, उज्जैन, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, जबलपुर, सीहोर, शाजापुर और बुरहानपुर।
हल्की बारिश- भोपाल और पन्ना।