MP Weather: मौसम विभाग की ओर से 23 जिलों में ओलावृष्टि, आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
MP Weather: मध्यप्रदेश में गर्मी के बीच ठंड का अहसास भी देखने को मिल रहा है। अचानक मौसम बदलने के कारण ओले, तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को सिंगरौली, मंडला और डिंडौरी में पानी गिरा है। इधर, मौसम विभाग ने 23 जिलों में बारिश के साथ तेज आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की ओर से अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, मंडला जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही नर्मदापुरम, बैतूल, दतिया, भिंड, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर में गरज-चमक की संभावना जताई गई है।
बता दें कि, गुरुवार को राजधानी भोपाल, सागर, सीहोर और शहडोल सहित कई जिलों हल्की बारिश हुई। इस दौरान जिलों में सुबह से बादल छाए रहे और तेज हवाएं चली। अचानक हो रही बारिश से किसानों को उनकी खेत में रखी फसल खराब होने का डर सता रहा है। क्योंकि इन दिनों खेतों में गेंहू की कटाई चल रही है।
मौसम विभाग की मानें तो शहडोल, अनूपपुर और बालाघाट में गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, 24 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोम एक्टिव हो सकता है। जिसका असर देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। साथ ही नया पश्चिमी विक्षोम 24 मार्च को एक्टिव होगा।