भोपाल

झमाझम बारिश से भीगा MP, 20 जिलों में खतरनाक बारिश, बाढ़ का भी अलर्ट

mp weather: प्रदेश में तीन चार दिन के अल्प विराम के बाद फिर बारिश के दौर की शुरुआत हो गई है। मानसूनी सिस्टम फिर एक्टिव हो गए हैं। राजधानी भोपाल में भी पूरे दिन झमाझम का दौर रहा। (very heavy rain alert)

less than 1 minute read
Jul 25, 2025
Know when will the monsoon quota be completed in MP (फोटो सोर्स- Patrika.com)

mp weather: प्रदेश में तीन चार दिन के अल्प विराम के बाद फिर बारिश के दौर की शुरुआत हो गई है। मानसूनी सिस्टम फिर एक्टिव (monsoon systems active) हो गए हैं। अगले तीन से चार दिन प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है। इस दौरान अनेक स्थानों 26 के बाद अनेक स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश के आसार भी बन सकते हैं। कहीं-कहीं बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 19 स्थानों पर भारी बारिश और शनिवार को 5 स्थानों पर अति भारी बारिश (very heavy rain alert) का रेड अलर्ट जारी किया है, वहीं 23 स्थानों पर बाढ़, जलभराव की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें

MP में मानसून बेकाबू, यहां अति भारी बारिश का अलर्ट, 25 जुलाई से और होगा घातक

आज यहां भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार को रायसेन, नर्मदापुरम, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, पांढुर्ना और मैहर अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाकि बचे जिलों में भी हल्की बारिश का अनुमान है।

26 जुलाई को यहां रेड और ऑरेंज अलर्ट

26 जुलाई को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, पाटुर्णा जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसी प्रकार रायसेन, सीहोर, देवास, अशोक नगर, जबलपुर सहित दस स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

नाला उफना, गर्भवती को बमुश्किल पार कराया

राजगढ़ जिले की गर्भवती चंदाबी खान डिलीवरी के लिए मायके मोहम्मदगढ़ आई थी। सुबह मां के साथ कार से ग्यारसपुर उपस्वास्थ्य केंद्र जा रही थीं। मानोरा के पास विश्राम घाट का नाला उफना। पुलिया पर दो फीट पानी आ गया। इससे कार फंस गई। पुलिस की मदद से उसे नाला पार कराकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

ये भी पढ़ें

अशोकनगर में बारिश से हाहाकार, नदी-नाले उफान पर, घरों में भरा पानी, पूरे जिले में बाढ़ के हालात

Published on:
25 Jul 2025 07:43 am
Also Read
View All

अगली खबर