भोपाल

एमपी के 34 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी, जमकर बरसेगा पानी

MP Weather: मौसम विभाग ने 29 जुलाई को प्रदेश के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं ग्वालियर में अति भारी बारिश(Heavy Rain) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

3 min read
Jul 29, 2025
mp weather Very Heavy Rain warning (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP Weather: सावन के तीसरे सोमवार को मध्यप्रदेश में पूरे दिन सावन की झड़ी लगी रही। सुबह से शाम तक कहीं रिमझिम फुहारें तो कभी रुक-रुककर तेज बौछारों से प्रदेश भींगता रहा। बारिश के कारण कई जिलों की सड़क, चौक चौराहे पानी-पानी नजर आए। पिछले 24 घंटों में राजधानी भोपाल में लगभग सवा दो इंच बारिश हुई है। लगातार रिमझिम और तेज बारिश के चलते बड़े तालाब का जलस्तर लगभग ढाई इंच बढ़ गया है। मौसम विभाग ने 29 जुलाई को प्रदेश के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं ग्वालियर में अति भारी बारिश(Heavy Rain) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें

अगले चार दिन 28-29-30 और 31 जुलाई अति भारी बारिश की चेतावनी

आज इन जिलों में भारी बारिश

फोटो- पत्रिका

प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश हो सकती है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, सीहोर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, दमोह और पन्ना में भारी बारिश(Heavy Rain) का अलर्ट है।

सीजन का आधा कोटा पूरा

इस बार मानसून आगमन के बाद से ही बारिश का क्रम चल रहा है, हालांकि इस बार पिछले साल के मुकाबले बारिश की तीव्रता कम है, लेकिन अब तक पूरे मानसून सीजन का आधा कोटा पूरा हो गया है। पूरे सीजन में 1 जून से 30 सितंबर तक 1075.2 मिमी बारिश का औसत कोटा है, जबकि अब तक 562.5 मिमी बारिश हो चुकी है।

कल के बाद तीव्रता में आएगी थोड़ी कमी

फाइल फोटो- पत्रिका

मौसम विज्ञानी शिल्पा आपटे ने बताया कि अभी बारिश का दौर इसी तरह रहेगा। खासकर उत्तर पश्चिमी हिस्सों में बारिश रहेगी। भोपाल में भी इसी तरह की स्थिति रह सकती है, लेकिन मंगलवार के बाद बारिश के क्रम में थोड़ी कमी आने की संभावना है। मंगलवार को भी हल्की से मध्यम बौछारों की संभावना है।

दिन भर चलता रहा बारिश का दौर, ढाई डिग्री गिरा पारा

mp weather (फोटो सोर्स : पत्रिका)

भोपाल शहर में सोमवार को पूरे दिन बारिश का क्रम अनवरत जारी रहा। पूरे दिन रिमझिम के साथ-साथ तेज बौछारों से शहर भींगता रहा। इस दौरान सुबह 8:30 बजे तक जहां 27.1 मिमी बारिश हुई, वहीं शाम तक 28 मिमी बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश के चलते अधिकतम तापमान में ढाई डिग्री से अधिक की गिरावट आई और तापमान 2.7 गिरकर 25.5 डिग्री पर पहुंच गया। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज किया गया।

देर रात तक झमाझम, सड़कों पर भरा पानी

दिन भर तेज बारिश के बाद देर रात तक भी शहर में झमाझम बारिश का सिलसिला चलता रहा। रात्रि 10 बजे के बाद शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। इस दौरान सड़के जलमग्न हो गई, कई नीचले इलाके भी पानी-पानी हो गए। बारिश का क्रम देर रात तक लगातार जारी रहा। इसके कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया। चौक चौराहों पर भी घुटनों तक पानी भरा हुआ था।

ये भी पढ़ें

एमपी में अति भारी बारिश, डूबे कई गांव, आवाजाही ठप, बाढ़ की चेतावनी, यहां देखें पूरा अपडेट

Updated on:
30 Jul 2025 08:03 am
Published on:
29 Jul 2025 08:57 am
Also Read
View All

अगली खबर