भोपाल

अगले ‘144 घंटे अतिभारी बारिश’ की चेतावनी, 12 जिलों में अलर्ट जारी

MP Weather: मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है।

less than 1 minute read
Jul 31, 2025
फोटो- पत्रिका

MP Weather: मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर अब थम गया है। बावजूद इसके कई जिलों के हालात अभी भी बिगड़े हुए हैं। पार्वती और बेतवा नदी उफान पर चल रही हैं। इधर गुरुवार को कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल, बैतूल, दतिया, जबलपुर, मंडला, रीवा, बालाघाट, शाजापुर, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, दमोह, सीहोर, देवास जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहा।

बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

कैसा रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार प्रदेश में एक मानसून ट्रफ लाइन एक्टिव है। जो कि सीधी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। 31 जुलाई से 3 अगस्त तक सिस्टम कमजोर रहेगा, लेकिन फिर भी कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है। वहीं 4 अगस्त से 6 अगस्त तक बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो जाएगा।

कहां पर कैसे हैं हालात

लगातार हो रही बारिश के नर्मदा नदी उफान पर आ गई है। जिसके कारण इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर डैम में पानी बढ़ गया है। महेश्वर में नर्मदा नदी खतरे के निशान के 4 मीटर नीचे और बड़वाह में खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। शिवपुरी में माधव टाइगर रिजर्व की सांख्य सागर झील ओवरफ्लो हो गई है। रायसेन में बेतवा नदी में जलस्तर बढ़ गया है।

इन जिलों में बारिश का कोटा पूरा

ग्वालियर, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। इन सभी जिलों सामान्य बारिश से अधिक पानी गिर चुका है।

Published on:
31 Jul 2025 07:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर