Navratri 2024 :मध्यप्रदेश में नवरात्रि पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नवरात्रि के दौरान माता का श्रृंगार सबके मन को मोह लेता है। इस शारदीय नवरात्रि अगर आप भी अपने घर में माता की मूर्ति स्थापित करने वाले है तो उनके श्रृंगार के बारे में पहले से ही जान लें।
Navratri 2024 : मध्यप्रदेश में नवरात्रि पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कई जिलों में त्योहार को लेकर जरूरी गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई हैं। नवरात्रि में नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है। भक्त पंडालों के अलावा अपने घरों में भी माता की मूर्ति स्थापित करते हैं। इस दौरान देवी मां का 16 श्रृंगार कर उन्हें दुल्हन की तरह सजाया जाता है।
एमपी के बाजारों में माता की मूर्तियां आ चुकी हैं। जल्द ही मां दुर्गा भक्तों के आमंत्रण पर उनके घरों में पहुंच जाएंगी। बता दें कि शारदीय नवरात्रि में नौ देवियों के 16 श्रृंगार का बड़ा महत्त्व है। अगर आप भी अपने घरों में माता की स्थापना करेंगे, उनका आह्वान करेंगे और 16 श्रृंगार कर उनकी पूजा-अर्चना शुरू कर देंगे।तो जान लें माता के 16 श्रृंगार...
नवरात्रि के दौरान माता का श्रृंगार सबके मन को मोह लेता है। 16 श्रृंगारों से सजी देवी मां को देख हर किसी की आंखें उन पर ठहर जाती हैं। इस शारदीय नवरात्रि अगर आप भी अपने घर में माता की मूर्ति स्थापित करने वाले है तो उनके श्रृंगार के बारे में पहले से ही जान लें। इनमें लाल चुनरी, सिंदूर, लाल बिंदी, पायल, मेहंदी, गजरा के आलावा और भी बहुत कुछ शामिल है...