Vijay Shah - मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री की मुश्किलें फिर बढ़ गईं हैं। उन्हें पद से हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका लगाई गई है।
Vijay Shah - मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री की मुश्किलें फिर बढ़ गईं हैं। उन्हें पद से हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका लगाई गई है। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादास्पद बयान देनेवाले मंत्री विजय शाह के खिलाफ यह याचिका कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने लगाई है। उन्होंने मंत्री शाह के आचरण पर आपत्ति उठाते हुए इसे संविधान के अनुच्छेद 164 (3) के तहत ली गई शपथ का उल्लंघन बताया है। जया ठाकुर ने विजय शाह को मंत्री पद से हटाने के लिए उनके खिलाफ क्वो-वारंटो रिट यानि अधिकार पृच्छा याचिका जारी करने की मांग की है।
11 मई को इंदौर के महू में हलमा कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह ने विवादास्पद टिप्पणी कर दी थी। इस पर देशभर में हंगामा मचा जिसके बाद पहले हाइकोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट में भी मामला पहुंचा। कोर्ट के निर्देश पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ जांच अभी भी चल रही है।
सुप्रीम कोर्ट में 28 मई को मामले की सुनवाई के दौरान कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने कैविएट दायर की थी। उनके अधिवक्ता वरुण ठाकुर ने एसआइटी SIT जांच पर सवाल उठाया। उन्होंने बताया कि एसआइटी ने शाह के बयान के वीडियो की जांच करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा। वहीं विजय शाह ने अभी तक मंत्री पद से इस्तीफा भी नहीं दिया है। ये सवाल उठाने पर कोर्ट ने अलग से याचिका दायर करने को कहा था। इसी पर जया ठाकुर ने नई याचिका लगाई।