
Brother Govind Raghuvanshi's big decision to save Sonam Raghuvanshi from punishment (फोटो सोर्स : पत्रिका)
Sonam Raghuwanshi- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में कोर्ट ने दो सह आरोपियों को जमानत दे दी है। शिलांग कोर्ट ने आरोपी लोकेंद्र सिंह तोमर और गार्ड बलबीर अहिरवार को जमानत दी है। दोनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट डीकेके मिहसिल्ल की कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। एक अन्य सह आरोपी शिलोम जेम्स भी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है और जमानत के लिए प्रयास कर रहा है। इधर सोनम रघुवंशी के परिजन भी उससे मिलने के लिए बेकरार हैं। उसके भाई और पिता ने अपने मंसूबे जाहिर करते हुए यह भी कहा है कि हम उसे सजा से बचाने के लिए वकील करने का फैसला तभी लेंगे जब यह भरोसा होगा कि पति राजा की हत्या उसने नहीं की।
सोनम रघुवंशी सहित हत्याकांड के सभी आरोपी अभी शिलांग जेल में ही हैं। सोनम जहां महिला सेल में है वहीं उसका प्रेमी राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी भी इसी जेल में बंद हैं।
इस बीच सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने स्पष्ट किया है कि सोनम का जेल से हमारे घर पर फोन करने की बात महज अफवाह है। उनका यह भी कहना है हमारी अभी तक उससे कोई बात नहीं हुई है।
सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने बताया कि वे सोनम से जल्द से जल्द मिलना चाहते हैं। इसके लिए शिलांग पुलिस को आवेदन भी दे चुके हैं लेकिन उनका अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
सोनम रघुवंशी के भाई और पिता ने सोनम को सजा से बचाने के लिए वकील करने के संबंध में भी अहम फैसला लिया है। उनका कहना है कि सोनम से बात करने के बाद ही वे उसकी पैरवी के लिए वकील करने की बात सोचेंगे। भाई गोविंद रघुवंशी और पिता का साफ कहना है कि यदि सोनम, अपने पति की हत्या में शामिल होने की बात कबूलेगी तो हम वकील नहीं करेंगे, लेकिन यदि वह इससे मना करेगी तो हम उसका बचाव जरूर करेंगे।
Published on:
12 Jul 2025 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
