बावडिय़ा गांव के आसपास मिसरोद स्टेशन तक 51 हेक्टयर में नई बसाहट
- भोपाल.भोपाल विकास प्राधिकरण इस साल बावडिया रेलवे ओवरब्रिज से मिसरोद के बीच रेलवे लाइन के दोनों तरफ नई बसाहट के लिए अधोसंरचना विकसित करेगा। रेलवे लाइन के नर्मदापुरम रोड की तरफ विद्यानगर फेस दो के साथ अब विद्यानगर फेज तीन के तहत करीब 11 हेक्टेयर में काम होगा, जबकि बावडिय़ा की ओर दानापानी से मिसरोद व बावडिय़ा गांव के चारों तरफ 51 हेक्टेयर में काम होगा। सबसे खास ये कि लोगों को रेलवे लाइन के समानांतर दोनों तरफ 60-60 फीट चौड़ी रोड मिलेगी। आशिमा मॉल से बावडिय़ा गांव को पार कर सेज अपोलो अस्पताल की ओर उतरने वाला रेलवे ओवरब्रिज भी इस पूरी योजना में मददगार होगा।
122 करोड़ अधोसंरचना खर्च, 249 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट
- बीडीए ने इस योजना के लिए सिविल अधोसंरचना विकसित करने 122.09 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान लगाया है। अन्य खर्च मिलाकर ये राशि 249 करोड़ रुपए बन रही है। इस बीडीए के हालिया बजट में भी शामिल किया गया। बीडीए ने आसपास विकसित कॉलोनियों से इंक्रीमेंटल चार्ज के तौर पर 7.18 करोड़ रुपए वसूली की योजना बनाई है।
- विद्यानगर फेस दो के तहत 39.96 हेक्टेयर क्षेत्र में योजना विकसित हो रही है।
84.14 करोड़ रुपए लागत है। 701 प्लॉट इसमें विकसित होंगे।
- विद्या नगर फेस तीन के तहत 10.60 हेक्टेयर क्षेत्र में योजना प्रस्तावित है।
28.27 करोड़ रुपए की लागत है। 34 प्लॉट विकसित होंगे।
- बावडिय़ा कला योजना- 51 हेक्टेयर क्षेत्रफल में तय है।
249 करोड़ रुपए इसपर खर्च का प्रस्ताव है। 800 से अधिक प्लॉट विकसित होंगे।