Vijay Shah Controversial Statement Case: छापरिया ग्राम पंचायत के रायकुंडा में मंत्री विजय शाह ने दिया था विवादित बयान, सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई, केस की अगली दिशा भी होगी तय होने का अनुमान
Vijay Shah Controversial Statement Case: छापरिया ग्राम पंचायत के रायकुंडा गांव में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था। अब इस मामले में पुलिस की जांच कुछ आगे बढ़ी है। मानपुर पुलिस ने ग्राम पंचायत छापरिया के सरपंच-सचिव को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया है। वहीं इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है, अब देखना ये होगा कि ये मामला क्या दिशा पकड़ता है?
वहीं, मानपुर पुलिस हलमा कार्यक्रम के आयोजकों से भी सवाल-जवाब करने की तैयारियों में जुटी है। पुलिस ने सभास्थल और मंच पर मौजूद लोगों की सूची तैयार की है। इसमें 12 से 13 लोगों को कथनों के लिए बुलाने की बात सामने आ रही है। पुलिस इन लोगों से सभा के दौरान मंत्री शाह द्वारा दिए गए भाषण के बारे में पूछताछ कर कथन दर्ज करेगी। मालूम हो कि, मंत्री शाह के विवादित बयान के दौरान मंच पर पूर्व मंत्री और महू विधायक उषा ठाकुर सहित इंदौर, धार व झाबुआ जिले के कई भाजपा नेता मौजूद थे।
प्रकरण में सोमवार को सभी की निगाह सुप्रीम कोर्ट में होने वाली अहम सुनवाई पर टिकी हुई है। मानपुर पुलिस ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ बीएनएस की धारा 152 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इसमें सात साल से आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई प्रकरण में बहुत अहम मानी जा रही है।
प्रकरण में धारा 152 के निर्धारण के बाद मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी की स्थिति भी काफी हद तक साफ हो सकती है। उधर, इंदौर ग्रामीण पुलिस के आला अधिकारी फिलहाल इस विषय पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। एसपी हितिका वासल ने पूरे मामले में जांच जारी होने का बयान दोहराया है।
बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान पर भारी विरोध और FIR दर्ज होने के बाद मध्य प्रदेश सरकार में जनजातीय कार्य मत्री कुंवर विजय शाह अंडरग्राउंड होने की खबरों के बीच 16 मई को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को टाल दिया गया था। अब इस मामले में आज सुनवाई होनी है।