भोपाल

Operation Sindoor- भाई की पीठ पर बैठकर स्कूल जाती थीं कर्नल सोफिया कुरैशी, ऑपरेशन सिंदूर ने बढ़ा दी ख्याति

Operation Sindoor- पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में प्रेस ब्रीफिंग के बाद थल सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी सुर्खियों में आ गईं हैं।

2 min read
May 07, 2025
Colonel Sofia Qureshi

Operation Sindoor- पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में प्रेस ब्रीफिंग के बाद थल सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी सुर्खियों में आ गईं हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब देश के इतने बड़े सैन्य अभियान की आधिकारिक ब्रीफिंग का दायित्व दो महिला सैन्य अधिकारियों को दिया गया। विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी को प्रेस ब्रीफिंग का नेतृत्व करते देख एमपी के लोगों की खुशी और बढ़ गई। उन्हें टीवी पर दृढ़तापूर्वक बोलते देख प्रदेश के बुंदेलखंडवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। कर्नल सोफिया कुरैशी का बचपन इसी इलाके में बीता है। उनका परिवार मूलत: एमपी के छतरपुर के पास नौगांव का है। सोफिया तीसरी क्लास तक यहीं पढ़ीं और कई बार थक जाने पर अपने भाई की पीठ पर बैठकर स्कूल जाती थीं। खास बात यह भी है कि उनके परिवार का सेना से तीन पीढ़ियों से नाता जुड़ा है।

कर्नल सोफिया कुरैशी का जन्म पुणे में हुआ था लेकिन इसके बाद उनके पिता ताज मोहम्मद कुरैशी नौगांव में अपने पुश्तैनी मकान में आकर रहने लगे। सोफिया ने यहीं के जीडीसी स्कूल में पहली से लेकर तीसरी क्लास तक की पढ़ाई की। इसके बाद वे अपने पिता के साथ रांची और फिर बड़ौदा चली गईं। बड़ौदा में पढ़ाई पूरी करके सोफिया कुरैशी सेना में अधिकारी बन गईं।

नौगांव के लोग गर्व से भर उठे

जैसे ही ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना की प्रेस ब्रीफिंग में सोफिया कुरैशी देशवासियों के समक्ष आईं, नौगांव के लोग गर्व से भर उठे। सोफिया कुरैशी की बुआ अभी भी नौगांव में ही रहती हैं। देश की इतनी अहम प्रेस वार्ता में अपनी बहन को देखकर उनके ममेरे भाई बंटी सुलेमान तो भावुक हो गए। उन्होंने मीडिया को बताया कि सोफिया इसी घर में पली-बढ़ीं। बचपन में जब कई बार वह स्कूल जाते समय थक जाती तो कहती कि भैय्या थक गए हैं, पीठ पर बिठा लो। मैं पीठ पर बैठाकर उसे स्कूल छोड़ता था। उसी बहन ने आज मेरा सीना चौड़ा कर दिया है। सोफिया पर पूरे देश को नाज है।

तीसरी पीढ़ी के रूप में सेना में भर्ती

बंटी सुलेमान बताते हैं कि सोफिया अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में सेना में भर्ती होकर देश सेवा का संकल्प निभा रही है। उनके पिता ताज मोहम्मद कुरैशी भी सेना में कर्नल थे और दादा भी नौगांव में ही सेना में भर्ती हुए थे। सोफिया की शादी भी कर्नल तजुद्दीन से हुई है।

Updated on:
07 May 2025 08:03 pm
Published on:
07 May 2025 07:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर