MP Congress Attack on PM Modi: मोदी के आगमन से पहले ही एमपी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने महिला सशक्तीकरण के अहम मुद्दे पर उठाए एक के बाद एक सवाल, एमपी और केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर घेरा, महंगाई से लेकर अच्छे दिन के वादों तक की दिलाई याद...
MP Congress Attack on PM Modi: 31 मई शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) राजधानी भोपाल में होंगे। वे यहां रानी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती (Ahilyabai Jayanti 2025)के अवसर पर आयोजित होने जा रहे अब तक के सबसे बड़े महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। लेकिन मोदी के आगमन से पहले ही एमपी कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने महिला सशक्तीकरण (Women Empowerment) के अहम मुद्दे पर पीएम मोदी पर सीधे वार किया है।
कांग्रेस (MP Congress) ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, मोदी जी जब भी आते हैं, प्रदेश को कोई सौगात देते हैं। इसके बाद 31 मई को भोपाल में आयोजित होने जा रहे महिला महासम्मेलन को लेकर पीएम मोदी को घेरा।
नेता प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी समेत राज्य की मोहन सरकार पर सवाल उठाए। उमंग सिंघार ने कहा कि अब वे महिला सशक्तीकरण के नाम पर आयोजित होने वाले महिला महासम्मेलन में आ रहे हैं, जिसमें प्रदेश भर की लाखों महिलाएं भाग लेंगी। इनमें स्वसहायता समूह और प्रदेश में संचालित राज्यस्तरीय और केंद्र की ओर से संचालित की जा रही योजनाओं से जुड़ीं महिलाएं भी शामिल होंगी। उमंग सिंघार ने कहा कि मोदी जी आप, इन महिलाओं के मन की बात कब सुनेंगे। कब लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत 3 हजार रुपए देने का वादा पूरा होगा और कब महिला आरक्षण मिलेगा। उमंग सिंघार ने तंज कसते हुए कहा... कहां है आपका महिला सशक्तीकरण, विचार करें मोदी जी…
उमंग सिंघार ने राज्य सरकार के साथ ही पीएम मोदी से कहा कि लाडली बहना योजना के लिए आपकी सरकार ने 3000 रुपए देने का वादा किया था। लेकिन आज तक महिलाओं को पैसे बढ़ने का इंतजार है। आप कब इस योजना का वादा पूरा कर इसे बेहतर बनाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीधे ही प्रधानमंत्री पर हमला बोला, कहा, पीएम मोदी ने 2014 में कहा था कि 'महंगाई डायन' है, आज आटा, दाल, गैस, बिजली और दवाएं आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं, क्या यही हैं 'अच्छे दिन'?
उमंग ने पूछा, आपने 2 करोड़ रोजगार हर साल देने का वादा किया था, लेकिन मध्यप्रदेश और देशभर में बेरोजगारी चरम पर है। देश के युवाओं को रोजगार कब मिलेगा मोदी जी?
प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आप सेना के पराक्रम को प्रचार के लिए उपयोग करते हैं, आपके मंत्री सेना का अपमान करते हैं, ऐसे मंत्रियों को आप कब बर्खास्त करेंगे?
आपने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आज वे लागत से कम दाम पर फसल बेच रहे हैं। क्या आपने किसानों से झूठ कहा?
उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि मध्यप्रदेश में हजारों स्कूल बिना शिक्षक, शौचालय, पीने का पानी और बिजली के चल रहे हैं। क्या शिक्षा आपकी प्राथमिकता नहीं है?
मध्यप्रदेश में दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। क्या सरकार इन वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असफल रही है? पेसा एक्ट को लागू करने में सरकार क्यों असफल रही है?
परिवहन घोटाला, नर्सिंग घोटाला और पीएम आवास, जल जीवन मिशन घोटाला जैसे बड़े घोटालों पर अब तक कोई सजा क्यों नहीं हुई? क्या भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस सिर्फ एक जुमला था?
नोटबंदी और जीएसटी के झटके के बाद एमएसएमई इकाइयों को गहरा झटका दिया। क्या आपने देश की आर्थिक रीढ़ को कमजोर नहीं किया?
क्या न्यायपालिका, मीडिया और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को सरकार के अधीन लाने की कोशिशें नहीं हो रही हैं? क्या आप इस तरह भारत के लोकतंत्र को कमजोर नहीं कर रहे हैं?
महिला आरक्षण के मुद्दे पर उमंग सिंघार ने कहा, प्रदेश में हाईकोर्ट में केवल तीन प्रतिशत महिला जज हैं। क्या ये प्रदेश की बदतर स्थिति नहीं है। महिला आरक्षण कब लागू करेंगे?
उज्ज्वला योजना में सिलेंडर तो बांटे गए, लेकिन जब भरवाने की क्षमता नहीं है तो, क्या यह योजना महज प्रचार का जरिया नहीं बन गई? उज्ज्वला योजना सिर्फ एक दिखावटी कदम साबित नहीं हुई?
उमंग सिंघार ने अहिल्या देवी के नाम पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम पर उनके आदर्शों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोकमाता अहिल्या बाई होलकर ने पिछड़े वर्गों और आदिवासियों को प्राथमिकता दी, भाजपा सरकार ने इन्हें बजट में हाशिये पर रखा।