Pandit Dhirendra Shastri Kanpur Police Avnish Dixit case पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा के लिए कितनी फीस लेते हैंं, उनके कार्यक्रमों में कितना खर्च होता है, अभी तक आधिकारिक तौर पर तो इस संबंध में कुछ बताया नहीं गया है। हालांकि उनकी कथा में करोड़ों के वारे-न्यारे हो रहे हैं, करोड़ों का चंदा जुटाया जा रहा है।
Pandit Dhirendra Shastri Kanpur Police Avnish Dixit Bageshwar Dham Fortuner car मध्यप्रदेश के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री इतने मशहूर हो चुके हैं कि विदेशों तक में कथा करने जाते हैं। हाल ही में वे न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रलिया में कथा करके आए हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा के लिए कितनी फीस लेते हैंं, उनके कार्यक्रमों में कितना खर्च होता है, अभी तक आधिकारिक तौर पर तो इस संबंध में कुछ बताया नहीं गया है। हालांकि उनकी कथा में करोड़ों के वारे-न्यारे हो रहे हैं, करोड़ों का चंदा जुटाया जा रहा है। हाल ही में इस बात का तब खुलासा हुआ जब कानपुर में पुलिस ने एक आरोपी से पूछताछ की। उसने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के लिए आए चंदे से उसने दो लग्जरी कार खरीद ली थी।
कानपुर पुलिस ने अवनीश दीक्षित नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिससे की जा रही पूछताछ की आंच एमपी तक आ गई है। पुलिस कस्टडी में आरोपी ने एमपी के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के लिए करोड़ों का चंदा बटोरने का खुलासा किया। आरोपी अवनीश दीक्षित के अनुसार कथा के पैसोें से उसने दो फॉर्च्यूनर कार खरीदी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिछले साल बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा आयोजित की जानी थी हालांकि बाद में यह कार्यक्रम निरस्त हो गया। इस दौरान अवनीश दीक्षित ने कानपुर देहात में होनेवाली इस कथा के लिए अलग अलग ठेके देने के नाम पर कई बड़े व्यापारियों से करोड़ों रुपए वसूल लिए। प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने से कथा निरस्त हो गई लेकिन उसने कारोबारियों के पैसे नहीं लौटाए और दो फॉर्च्यूनर कार खरीद लीं। इनमें से एक फॉर्च्यूनर खुद रख ली और दूसरी कार उसके साझेदार सुनील शुक्ला के पास है।
बता दें कि कथा निरस्त किए जाने पर आयोजकों ने करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए खर्च हो जाने की बात कही थी। आरोपी अवनीश दीक्षित जिस श्री बालाजी मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से गोरखधंधा कर रहा था उसके तीन निदेशकों में सुनील शुक्ला उर्फ जीतू, उसकी पत्नी और अवनीश दीक्षित की पत्नी प्रतिमा दीक्षित का नाम शामिल है।