7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में लाड़ली बहनों की बढ़ी मुश्किलें, वित्त विभाग ने योजना पर लगाया अड़ंगा

Ladli Behna Awas Yojana विभाग ने 23 अगस्त को जारी आदेश में जिन योजनाओं पर यह पाबंदी लगाई है उनमें लाड़ली लक्ष्मी योजना के साथ ही लाड़ली बहना आवास योजना भी शामिल है।

2 min read
Google source verification
Ladli Behna Awas Yojana Ladli Behna Yojana Ladli Behna Awas Yojana Latest News

Ladli Behna Awas Yojana Ladli Behna Yojana Ladli Behna Awas Yojana Latest News

Ladli Behna Awas Yojana Ladli Behna Yojana Ladli Behna Awas Yojana Latest News मध्यप्रदेश में राज्य सरकार लाड़ली बहना योजना के रूप में प्रदेश की महिलाओं को खासी सौगातें दे रही है। योजना में प्रदेश सरकार उन्हें हर माह 1250 रुपए की आर्थिक सहायता देती है। रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को 250 रुपए अतिरिक्त दिए गए। लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर भी महज 450 रुपए में दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही लाड़ली बहना योजना का विस्तार करते हुए महिलाओं को पक्का मकान देने के लिए लाड़ली बहना आवास योजना भी शुरु की हालांकि इसमें वित्त विभाग ने अड़ंगा लगा दिया है।

वित्त विभाग ने प्रदेश में चल रही 102 योजनाओं में भुगतान के लिए मंजूरी अनिवार्य कर दी है। विभाग ने 23 अगस्त को जारी आदेश में जिन योजनाओं पर यह पाबंदी लगाई है उनमें लाड़ली लक्ष्मी योजना के साथ ही लाड़ली बहना आवास योजना भी शामिल है। प्रदेश की खराब होती माली हालत को देखते हुए वित्त विभाग ने अनेक विभागों और योजनाओं में खर्च की लिमिट निर्धारित की है।

यह भी पढ़ें : Breaking – सरकार ने रद्द की जन्‍माष्‍टमी की छुट्टी, जारी कर दिए आदेश, नए फरमान से बढ़ी परेशानी

वित्त विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की बाकी अवधि के लिए बजट आवंटन और खर्च की कार्ययोजना के संबंध में नए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ये निर्देश इस साल अगस्त से लेकर अगले साल मार्च माह तक असरकारक रहेंगे।

यह भी पढ़ें : पत्थरबाजों पर सबसे बड़ी कार्रवाई, 200 मकान तोड़ने की तैयारी, आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस

दरअसल वित्त विभाग बढ़ते खर्चों पर अंकुश लगाने की कवायद में लगा है। यही कारण है विभाग ने राज्य सरकार के विभागीय अधिकारियों को बिना अनुमति के भुगतान नहीं करने के निर्देश जारी किए हैं। ग्रामीण विकास विभाग की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना भी उन 102 योजनाओं में शामिल है जिनमें भुगतान में मंजूरी अनिवार्य की गई है।

यह भी पढ़ें : फिर भारी पड़े कमलनाथ, प्रदेशाध्यक्ष की मंजूरी के बिना ही कार्यकारिणी कर दी भंग

यह भी पढ़ें : एमपी में बड़ा हादसा, ढह गया बांध, पानी में डूब गए कई गांव

बता दें कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना Ladli Behna Awas Yojana में प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे ही महिलाओं को खुद का पक्का मकान मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना में पात्र महिलाओं को पहली किस्त का इंतजार है।

यह भी पढ़ें : एमपी में बह गया ट्रेक, दिल्ली-मुंबई रूट पर बंद हुआ रेल यातायात, थम गईं ट्रेनें

क्या है लाड़ली बहना आवास योजना

  1. लाड़ली बहना आवास योजना Ladli Behna Awas Yojana में राज्य सरकार जरूरतमंद महिलाओं को पक्के घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता देगी।
  2. लाड़ली बहनों को मकान बनाने के लिए 1,30,000 रुपए दिए जाएंगे।
  3. पात्र महिलाओं को यह राशि तीन किस्तों में मिलेगी।
  4. पहली किस्त Ladli Behna Awas Yojana First Installment के रूप में ₹25000 रुपए दिए जाएंगे।
  5. योजना में दूसरी किस्त में 85000 रूपए और तीसरी व अंतिम किस्त में 20,000 रुपए मिलेंगे।
  6. लाड़ली बहना आवास योजना के तहत करीब पौने पांच लाख महिलाओं को लाभ दिया जाएगा।