Passenger Fell On Moving Train : यात्री की एक छोटी सी लापरवाही उसके लिए जानलेवा साबित होने वाली थी। गनीमत रही मौके पर रेलकर्मी ने किसी फरिश्ते की तरह युवक को हादसे का शिकार होने बचा लिया।
Passenger Fell On Moving Train : मध्य प्रदेश में एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसे का शिकार होने से बच गया। यात्री की एक छोटी सी लापरवाही उसके लिए जानलेवा साबित होने वाली थी, वो तो गनीमत रही मौके पर रेलकर्मी ने किसी फरिश्ते की तरह युवक हादसे का शिकार होने बचा लिया। इस पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो बेहद हैरान कर देने वाला है।
बताया जा रहा है कि ये हादसा राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात 22:40 बजे उस समय हुआ, जब गाड़ी नंबर-12155 भोपाल एक्सप्रेस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से रवाना होन के लिए चल पड़ी थी। इसी दौरान विदिशा में रहने वाले कपिल लीलानी चलती ट्रेन के पीछे दौड़कर उसे पकड़ने की कोशिश करने लगे। ट्रेन के अंतिम छोर पर पहुंचते ही उन्होंने डिब्बे के हैंडल को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया और असंतुलित होकर नीचे आ गिरे।
घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी ने दौड़कर कपिल को अपनी ओर खींचा, जिससे वो ट्रेन की चपेट में आने से बच गए। वहीं, एक और बड़ी सतर्कता ट्रेन मैनेजर वैभव भारतीय ने दिखाते हुए, बिना समय गंवाए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इस तरह लापरवाही बरतकर खुद की जान से खिलवाड़ कर चुके यात्री की जान बच गई।