New year 2025 Scam : नए साल के जश्न की तैयारियां के बीच साइबर ठग भी सक्रिय हो गए। वे फर्जी आइडी और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लुभावने ऑफर्स से ठगी कर रहे हैं। इन ठगों से रहें सावधान...
New Year 2025 Scam : नए साल में अब 4 दिन शेष हैं। जश्न की तैयारियां भी शुरू हो गई है। होटल, रेस्टोरेंट और रिजार्ट ऑफर्स और खास डिस्काउंट दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी बीच साइबर ठग भी सक्रिय हो गए। वे फर्जी आइडी और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लुभावने ऑफर्स से ठगी कर रहे हैं। जैसे ही आप इनकी साइट पर जाते हैं, ओटीपी आता है, जिसे शेयर करते ही खाता खाली होने लगता है।
साइबर एक्सपर्ट अंकित कुमार कहते हैं कि नए साल में ज्यादातर लोग बधाई देने फोन करते हैं। इस अवसर को साइबर ठग भी भुनाने में जुट गए। एपीके फाइल(APK File Scam) बनाकर संदेश भेज रहे हैं। इसमें एक कार्ड को डाउनलोड करने को कहा जाता है। जैसे ही ऐसा करते हैं साइबर ठगी का शिकार हो जाते है। हनी जैकब ने बताया, क्रिसमस पर कई एपीके फाइल के संदेश सोशल मीडिया में वायरल हुए।
जश्न की तैयारी(New Year 2025 Scam) के लिए लोकेशन देख रहे विवेक ठगी का शिकार होते-होते बचे। भोपाल और आसपास लोकेशन सर्च करने को गूगल किया। कुछ देर में ऑफर्स के फोन आने लगे। 24 घंटे में 50 फोन आए। एक नंबर ब्लॉक करने पर दूसरे से फोन आए। मुझे नंबर तक बंद करना पड़ा।