PM Internship Scheme 2024: 'प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना' के आवेदन के लिए आज आखिरी दिन हैं, तुरंत अप्लाई करे नहीं तो हर महीने 5000 रुपए पाने का गवां देंगे मौका....
PM Internship Scheme 2024 Last Date: देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने के इच्छुक युवाओं के लिए आवेदन करने का रविवार आखिरी दिन होगा। इस योजना में युवाओं को शीर्ष कंपनियों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इस बाद युवा कौशल और रोजगार योग्यता के क्षेत्र में सशक्त बन सकेंगे। इसमें 12 माह की इंटर्नशिप होगी। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना केन्द्रीय कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।
युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक और प्रक्रियाओं के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह योजना युवाओं को न सिर्फ कार्यकुशल बनाएगी साथ ही उन्हें भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त करने में भी सहायता करेगी।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए ऐसे युवा पात्र होंगे, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य हो, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं या उससे उच्च हो। ऐसे युवा इंटर्नशिप के लिए अपात्र होंगे, जो पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा मे है एवं जिनके परिवार (स्वयं, जीवनसाथी, माता-पिता) के किसी भी सदस्य की आय वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8 लाख से अधिक हैं तथा परिवार के सदस्य शासकीय सेवा में है।
इंटर्नशिप अवधि में 5 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड और इंटर्नशिप पूर्ण होने पर एकमुश्त 6 हजार रुपए मिलेंगे। युवा pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। टोल फ्री नंबर 1800116090 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
-पासपोर्ट साइज फोटो
-आधार कार्ड
-शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
-सबसे पहले, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in. पर जाएं.
-यहां अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर अकाउंट क्रिएट करें.
-आवेदन पत्र में मांगी गई सभी डिटेल भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
-आवेदन पत्र की ध्यानपूरवक समीक्षा करें और समय सीमा से पहले इसे जमा करें.