PM Janman Yojana: सीएम मोहन यादव ने शुरू किया पीएम जनमन अभियान, अब 21 जिलों के लोगों की सेहत का ध्यान रखेंगी 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट, स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित, दुर्गम इलाकों में रहने वालों को मिलेगा फायदा, यहां जानें ये मोबाइल मेडिकल यूनिट कैसे करेंगी काम?
PM Janman Yojana: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने प्रदेशवासियों को एक और बड़ी सौगात दे दी है। ये सौगात है सेहत की। 21 जिलों के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों के नागरिकों को अब 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को पीएम जनमन अभियान के तहत यूनिट्स को हरी झंडी दिखाई।
सीएम ने कहा कि दुर्गम और स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों में पहुंचकर यह यूनिट ओपीडी, रोग निदान, उपचार और दवाइयों जैसी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, पीएस संदीप कुमार यादव और एमडी एनएचएम डॉ. सलोनी सिडाना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।