Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में एक और जिला बनाने की मांग तेज, दिल्ली तक लगी नेताओं की दौड़

MP New District Demand intensifies: ग्वालियर अंचल को मिल सकता है नया जिला, भाजपा जिलामंत्री राजेंद्र शुक्ला समेत एक दर्जन भाजपाइयों ने ज्योतिरादित्या सिंधिया से की मुलाकात, सर्वदलीय बैठक आज

2 min read
Google source verification
MP New District

ग्वालियर अंचल के सबलगढ़ को जिला बनाने की मांग

MP New District Demand intensifies: मध्य प्रदेश के ग्वालियर अंचल को एक और जिला मिल सकता है। यहां सबलगढ़ शहर को जिला बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। एक ओर भाजपा नेता जहां दिल्ली की दौड़ लगाते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पहुंचे। वहीं पांच जनवरी को सर्वदलीय बैठक रखी गई है, जिसमें सर्व समाज के लोगों सहित सर्वदलीय नेता भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश में वर्तमान में 55 जिले हैं। वहीं कई शहरों और तहसीलों को जिला बनाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है।

5 जनवरी को दोपहर 3 बजे पुरानी सब्जी मंडी में कैलारस क्षेत्र के सभी लोगों की मौजूदगी में पांच तहसील कैलारस, पहाड़गढ़, विजयपुर, वीरपुर एवं सबलगढ़ को शामिल कर 8 लाख से अधिक जनसंख्या की मांग उठाई जाएगी। यह आंदोलन जिला बनाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में हो रहा है।

ताकि हो सके विकास

सबलगढ़ को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर भाजपा के जिलामंत्री राजेंद्र शुक्ला ने एक दर्जन भाजपाईयों के साथ दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग कि सबलगढ़ को जिला बनाया जाए, ताकि कैलारससबल गढ़, रामपुरकलां, पहाड़गढ़ क्षेत्र का विकास हो सके। सर्वदलीय प्रस्ताव में सबलगढ़ में पांच तहसील शामिल करने की बात तय हुई है।

6 दिन पहले सामूहिक प्रस्ताव किया था पास

सबलगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर छह दिन पहले भी सबलगढ़ के अदालत चौराहे पर 300 से अधिक लोग एकजुट हुए। इस दौरान लोगों ने सबलगढ़ को जिला बनाने का प्रस्ताव पास किया। लोगों ने सर्व सम्मति से सबलगढ़ को जिला बनाने का प्रस्ताव पास किया। वहीं ग्रामसभाओं में भी सबलगढ़ को जिला बनाने का प्रस्ताव पास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने से पहले आंतरिक घमासान, सांसद बंटी के सुझाए नाम पर लामबंद नेता

ये भी पढ़ें: सौरभ के बहनोई का निकला प्लाट, जहां खड़ी थी सोने और कैश से लदी कार, पत्रिका पड़ताल में नया खुलासा