भोपाल

एमपी के लाखों किसानों के खातों में आने वाली है पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त, ऐसे करें चेक

PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज 24 फरवीर सोमवार लाएगा खुशी, खातों में आने वाली है पीएम किसान सम्मान निधि के 2000 रुपए, एमपी के 81 लाख किसानों के खाते होंगे फुल, ऐसे करें चेक

3 min read
Feb 24, 2025
pm kisan samman nidhi

PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment: मध्यप्रदेश समेत देशभर में किसानों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं में शामिल पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) केंद्र सरकार की लोकप्रिय योजनाओं में शामिल है। इस योजना से मध्यप्रदेश के लाखों किसानों को सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। 3 किस्तों में मिलने वाली ये राशि 4-4 महीने के अंतराल पर पात्र किसानों के खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है। अगर आप भी इस योजना के पात्र हैं और इस योजना का लाभ ले रहे हैं, तो ध्यान से पढ़ लें ये खबर आपके खातों में थोड़ी देर में आने वाले हैं पीएमम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment) के पैसे। पीएम मोदी (PM Modi) बिहार के भागलपुर से एमपी समेत देशभर के किसानों के खातों में ये राशि ट्रांसफर करेंगे। बता दें कि एमपी के 81 लाख किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं।

भोपाल से भागलपुर जाएंगे पीएम मोदी

बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब की सबसे बड़ी इंवेस्टर्स समिट ग्लोबल इन्वेस्चर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ करने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) फिलहाल भोपाल में थे। अब वे भागलपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। थोडी़ देर में वे भागलपुर पहुंचेंगे। यहां सभा को संबोधित करेंगे और किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि पात्र किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे

योजना की राशि को लेकर शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस 19वीं किस्त में केंद्र सरकार 22,000 करोड़ रुपए की राशि देशभर के करीब 9.80 करोड़ किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर करेगी। हर किसान के खाते में दो-दो हजार रुपए कि राशि एक साथ डायरेक्ट ट्रांसफर की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए इस योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि वे अपने खेतों में बेहतर उत्पादन कर सकें और कृषि क्षेत्र में सुधार ला सकें। बता दें कि शिवराज 23 फरवरी को ही बिहार के भागलपुर पहुंच गए। वे यहां पीएम मोदी की अगवानी करेंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kishan Samman Nidhi Yojana)

इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत 1 फरवरी 2019 में केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट के दौरान की गई थी। अब तक इसकी 18 किस्तों का लाभ किसान उठा चुके हैं और 19वीं किस्त (PM Kishan 19th Installment) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सालाना तीन किस्तों में यह राशि दी जाती है। इसके तहत हर चार महीने में 2-2 हजार रुपए किसानों के खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर किए जाते हैं। 24 फरवरी 2025 आज सोमवार को योजना की 19वीं किस्त किसानों के खातों में जारी की जाएगी।

ऐसे करें पैसे चेक

1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए

2. फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें
वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद Farmer Corner पर क्लिक करें

3. 'Beneficiary Status' पर क्लिक करें
Beneficiary Statusपर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा

4. अपनी जानकारी भरें

इसमें पूछी गई जानकारी को भरें। जानकारी के आपका नाम, आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। जानकारी भरने के बाद 'Get Data' बटन पर क्लिक करें

5. इसके बाद स्क्रीन पर आपको आपके भुगतान की गई किश्तों की पूरी जानकारी दिख जाएगी।

Updated on:
24 Feb 2025 12:34 pm
Published on:
24 Feb 2025 11:07 am
Also Read
View All

अगली खबर