PM Kishan Samman Nidhi 20th installment: कुछ ही देर में एमपी सहित देशभर के किसानों के खातें में पीएम किसान योजना की PM Kisan 20th Installment ट्रांसफर की जाएगी...।
PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं में शामिल पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की लोकप्रिय योजनाओं में शुमार है। इस योजना से मध्यप्रदेश के लाखों किसानों को सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है। 3 किस्तों में मिलने वाली ये राशि 4-4 महीने के अंतराल पर पात्र किसानों के खातें में डायरेक्ट आ जाती है। अब तक योजना के तहत किसानों को 19 किस्ते जारी कि जा चुकी हैं। अब कुछ ही देर में खाते में एमपी सहित देशभर के किसानों के खातें में योजना की 20वीं किस्त(PM Kisan 20th Installment) ट्रांसफर की जाएगी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 20वीं किस्त की तारीख की घोषणा कर दी थी।
जानकारी के अनुसार, फरवरी माह में योजना से जुड़े दिशभर के किसानों के खाते में 19वीं किस्त जारी कि गई थी। अब 4 महीने से ज्यादा का समय में बीत चुका है। ऐसे में करोड़ों किसान 20वीं किस्त(PM Kisan 20th Installment) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब जल्द ही करोड़ों किसानों का ये इंतजार खत्म होने वाला है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 20वीं किस्त को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि, 2 अगस्त को आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि डाली जाएगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत पात्र हितग्राहियों को सरकार छह हजार रुपए देती है। अब किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर आइडी को अनिवार्य कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने आइडी बनाने जून तक का लक्ष्य रखा था, लेकिन राज्यों में प्रगति बहुत अच्छी नहीं होने पर अवधि जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इसे लेकर विगत दिवस की गई समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश में फार्मर आईडी बनाने की प्रगति 85 फीसदी है।