PM Modi in MP: राजधानी भोपाल में महिला शक्ति आज करेगी रिहर्सल, पीएम मोदी के आगमन से पहले महिला महासम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में, 31 मई को जम्बूरी मैदान, भेल भोपाल में होगा महिला शक्ति का महासम्मेलन
PM Modi in MP: राजधानी के जंबूरी मैदान में 31 मई को होने वाले महासम्मेलन को भाजपा ने महिलाओं को समर्पित किया है। महासम्मेलन के मंच को भी महिलाओं को समर्पित करते हुए पीएम मोदी के साथ पांचों महिला मंत्रियों को मंच साझा कराने की योजना बनाई गई है। अन्य महिला कार्यकर्ताओं की तरह मंत्री भी तय ड्रेस कोड यानी सिंदूरी साड़ी पहने नजर आएंगी।
पीएम की अगवानी में भी महिला सांसद-विधायक, महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी तय की गई है। महिला जनप्रतिनिधि दो जगह स्वागत करेंगी। पहले भोपाल एयरपोर्ट पर और फिर जंबूरी मैदान में।
पुलिस मुख्यालय ने पीएम की सुरक्षा में लगे वाहनों के लिए विभिन्न बटालियन से 60 ड्राइवर मांगे हैं। यह ड्राइवर पीएम के कारकेड में लगे सुरक्षा वाहन चलाएंगे। ड्राइवरों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए है। उधर, आंधी-बारिश के कारण आयोजन स्थल पर व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं।
गुरुवार को कार्यक्रम स्थल पर फाइनल रिहर्सल की जाएगी। पीएम मोदी की व्यवस्थाओं में लगीं 1500 से ज्यादा महिलाओं की 31 टीमें रिहर्सल करेंगी। कार्यक्रम की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी डॉ. महेंद्रसिंह सहित अन्य मौजूद रहेंगे।