भोपाल

PM Shri Vayu Seva : पीएम श्री वायु सेवा योजना में अभी इतनी सीटें Available, यहां देखें

PM Shri Vayu Seva : पीएम श्री वायु सेवा योजना में एक महीने तक सभी बुकिंग पर 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है।

2 min read
Jun 27, 2024

PM Shri Vayu Seva : मध्यप्रदेश में पर्यटन विभाग के द्वारा शुरू की गई पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा में एक महीने तक बुकिंग पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। 16 जून से इस योजना का शुभारंभ हो चुका है और विमान में केवल 6 सीटें हैं। लेकिन 13 जुलाई के बाद की बुकिंग वेबसाइट पर शो नहीं हो रही है। यहां ये भी बता दें कि 50 प्रतिशत छूट का ऑफर सिर्फ 15 जुलाई तक ही है।

इंदौर-उज्जैन की 13 जुलाई तक सभी सीटें फुल

पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा में इंदौर-उज्जैन के बीच का किराया सबसे कम है इसलिए यहां पर योजना को जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। 13 जुलाई तक इंदौर से उज्जैन की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं, जबकि इंदौर से भोपाल के लिए सिर्फ चार दिन ही ऐसे हैं, जिनमें कुछ सीटें खाली हैं। फ्लाईओला की वेबसाइट पर 13 जुलाई तक ही बुकिंग दिख रही है। इस वजह से आमजन आगे की बुकिंग कराकर 50 प्रतिशत छूट का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

जबलपुर के लिए कोई बुकिंग नहीं

एक तरफ जहां उज्जैन के लिए 13 जुलाई तक किसी भी दिन सीट उपलब्ध नहीं है। तो वहीं दूसरी तरफ जबलपुर के लिए किसी ने सीटें बुक नहीं कराईं हैं। माना जा रहा है कि किराया अधिक होने और इंदौर से जबलपुर की नियमित उड़ान होने से लोग बुकिंग नहीं करवा रहे हैं।

Updated on:
27 Jun 2024 07:00 pm
Published on:
27 Jun 2024 06:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर