MP News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टा पर किसी के सुसाइड से जुड़ी कोई पोस्ट डालने पर या फिर लाइव स्ट्रीमिंग या वीडियो बनाते ही मेटा का सिस्टम अलर्ट हो जाता है।
MP News: मध्यप्रदेश में आत्महत्याओं का ग्राफ अब कम हो सकेगा। सोशल मीडिया पर स्टेट्स डालकर या लाइव सुसाइड करने वालों की जान पुलिस बचा सकेगी। इसके लिए मप्र पुलिस ने मेटा से करार किया है। इसके तहत यदि किसी ने आत्महत्या करने से पहले इससे जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की तो मेटा से साइबर मुख्यालय में टीम को तुरंत अलर्ट मिलेगा। लोकेशन भी पता चलेगी। समय रहते पुलिस पहुंचकर लोगों को बचाएगी।
3 जून को यू-ट्यूबर ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया…7 बजे इंस्टा पर लाइव फांसी लगाऊंगा। मेटा के सिस्टम ने इस मैसेज के बाद साइबर पुलिस को अलर्ट भेजा। टीम ने प्रोफाइल की जांच की तो वह सरगुजा (छग) का निकला। तुरंत सरगुजा सीएसपी को बताया। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बचाया। उसने कहा, उधार न मिलने के कारण जान देने जा रहा था।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टा पर किसी के सुसाइड से जुड़ी कोई पोस्ट डालने पर या फिर लाइव स्ट्रीमिंग या वीडियो बनाते ही मेटा का सिस्टम अलर्ट हो जाता है। यह पुलिस को तत्काल अलर्ट मैसेज भेजता है। इसके बाद साइबर मुख्यालय में तैनात टीम उस एरिया का लोकेशन पता कर स्थानीय पुलिस को मौके पर भेजती है। इस सिस्टम की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है।
सोशल मीडिया में स्टेटस लगा या सुसाइड वाले पोस्ट पर मेटा पुलिस को अलर्ट कर रहा है। जान बचाने में मदद मिल रही है। - प्रणय नागवंशी,एसपी स्टेट साइबर सेल
मार्च माह में रीवा जिले के सिरमौर में शिवप्रकाश त्रिपाठी ने इंस्टा पर लाइव आकर फांसी लगा ली। पत्नी 44 मिनट तक लाइव देखती रही, पर किसी को नहीं बताया। पुलिस ने पत्नी और मां को गिरफ्तार किया।