भोपाल

एक ही थाने में डटे पुलिसकर्मी हटेंगे, PHQ ने मांगी लिस्ट, नहीं मिली जानकारी !

MP News: पीएचक्यू ने दो माह पहले प्रदेशभर के एसपी से ऐसे आरक्षक से लेकर एसआइ स्तर तक के पुलिसकर्मियों की सूची मांगी थी.....

less than 1 minute read
Jun 12, 2025
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: भोपाल पुलिस मुख्यालय के आदेश की जिला पुलिस नाफरमानी कर रही है। इस कारण पीएचक्यू को एक ही आदेश बार-बार निकालना पड़ रहा है। ताजा मामला प्रदेशभर के थानों में पांच साल से ज्यादा समय से डटे पुलिसकर्मियों से जुड़ा है। पीएचक्यू ने दो माह पहले प्रदेशभर के एसपी से ऐसे आरक्षक से लेकर एसआइ स्तर तक के पुलिसकर्मियों की सूची मांगी थी। ज्यादातर ने जानकारी नहीं भेजी।

एक हफ्ते में मांगी...

आदेश नहीं मानने पर मुख्यालय ने फिर आदेश निकाला है। स्पष्ट लिखा है कि इकाइयों द्वारा उक्त निर्देशों का पालन नहीं किया गया इसलिए दोबारा निर्देशित किया जाता है कि 16 जून तक प्रत्येक थाने में पदस्थ आरक्षक से लेकर उपनिरीक्षक तक की जानकारी भेजी जाए। प्रशासन शाखा ने यह आदेश जारी किया है। प्रदेशभर से शिकायतें मुख्यालय पहुंच रही हैं। इसके बाद यह फैसला लिया गया।

लंबे अवधि से पदस्थ अधिकारी हटाए जाएंगे

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना ने पुलिस मुख्यालय के आदेश को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि पुलिस थानों की कार्यप्रणाली प्रभावी, पारदर्शी एवं कार्यक्षमता में वृद्धि हेतु पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर एवं पदस्थापना के निर्देश जारी किए गए है। एक ही थाने में लंबी अवधि में पदस्थ अधिकारी हटाए जाएंगे।

Updated on:
12 Jun 2025 05:16 pm
Published on:
12 Jun 2025 05:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर