Bageshwardham: फरवरी के अंतिम सप्ताह में एमपी में राष्ट्रपति से लेकर पीएम और गृहमंत्री का दौरा, बागेश्वर धाम आएंगी मुर्मु, वहीं पीएम मोदी भी यहां पहुंचेंगे...
Bageshwardham: फरवरी के अंतिम सप्ताह वीआईपी दौरों के नाम रहेगा। 24 और 25 फरवरी को एमपी में आयोजित होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने आ रहे इन वीआईपी में पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) भोपाल में 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआइएस) 2025 का शुभारंभ करेंगे। लेकिन वे इससे एक दिन पहले ही एमपी पहुंच जाएंगे। पीएम मोदी 23 फरवरी को छतरपुर के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की नींव भी रखेंगे।
जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 25 फरवरी को जीआइएस के समापन अवसर पर शामिल होंगे। मंगलवार कैबिनेट में सीएम और मंत्रियों में जीआइएस को लेकर अलग-अलग विषयों पर लंबी चर्चा हुई।
छतरपुर. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) का 26 फरवरी को बागेश्वर धाम में प्रवास प्रस्तावित है। जिला प्रशासन ने सभी कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए। कलेक्टर ने आदेश में कहा, 11 फरवरी से 26 फरवरी को कार्यक्रम समापन तक अधिकारी- कर्मचारी अवकाश पर नहीं रहेंगे।