भोपाल

एमपी में प्राइवेट स्कूलों पर सबसे बड़ी कार्रवाई, कई चेयरमैन, प्राचार्य गिरफ्तार, 51 पर एफआईआर

Private school operators and principals arrested in Jabalpur आरो​पी स्कूल संचालकों, प्राचार्य, मैनेजर समेत 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबलपुर ही नहीं, प्रदेशभर में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई इससे पहले कभी नहीं हुई।

2 min read
May 27, 2024
Private school operators and principals arrested in Jabalpur

Private school operators and principals arrested in Jabalpur एमपी में प्राइवेट स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रदेश की अब तक की इस सबसे बड़ी कार्रवाई में मनमानी फीस, यूनिफार्म और अन्य सामग्रियों के नाम पर स्टूडेंट और पेरेंट से करोड़ों रुपए वसूलने के आरोप में 51 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इतना ही नहीं, कई प्राइवेट स्कूलों के चेयरमैन, प्राचार्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदेश के जबलपुर में प्राइवेट स्कूलों पर ये कार्रवाई की गई है।

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप सिंह की पहल पर ये कार्रवाई की गई। सोमवार सुबह से ही पुलिस ने स्कूल संचालकों, प्राचार्यों, मैनेजर, सीईओ आदि की धरपकड़ चालू कर दी थी। कलेक्टर ने प्राइवेट स्कूलों पर 22 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई है। इस मामले में अभी तक कुल 51 लोगों पर एफआईआर की जा चुकी है। आरो​पी स्कूल संचालकों, प्राचार्य, मैनेजर समेत 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जबलपुर ही नहीं, प्रदेशभर में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई इससे पहले कभी नहीं हुई। बताया जा रहा है कि जबलपुर के 11 प्राइवेट स्कूल संचालकों और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। स्कूल संचालकों और प्रिंसिपल के खिलाफ धारा 420, 471, 472 आदि धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है।

स्कूलों से अभिभावकों को 81 करोड़ रुपए लौटाने के आदेश भी दिए जा चुके हैं। बताते हैं कि स्कूलों की मोनोपॉली, फीस वृद्धि और बुक पब्लिकेशन आदि को लेकर शिकायतों के बाद जांच की गई जिसमें मामले का भंडाफोड़ हुआ। इसके बाद केस दर्ज किया गया और सोमवार को सुबह सुबह पुलिस आरोपियों के घर पहुंच गई। कई स्कूल संचालकों, प्राचार्यों को गिरफ्तार किया गया है।

इन स्कूलों के खिलाफ मामला दर्ज
1- क्राइस्ट चर्च वॉइस स्कूल
2- ज्ञान गंगा स्कूल
3- स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल
4- लिटिल वार्ड स्कूल
5- चेतान्य स्कूल
6- सेंट अलोसियस स्कूल सालीवाड़ा
7- सेंट अलॉयसिस घमापुर
8- सेंट अलॉयसिस सदर
9- क्राइस्टचर्च घमापुर

Updated on:
27 May 2024 05:37 pm
Published on:
27 May 2024 05:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर