भोपाल

एमपी सरकार की घोषणा, 3 दिसंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

Public Holiday: मध्यप्रदेश में राज्य शासन की ओर से हर साल की तरह इस बार भी 3 दिसंबर को भोपाल में स्थानीय अवकाश की घोषणा की है।

2 min read
Nov 14, 2024
cm mohan yadav

Public Holiday: दिवाली की लंबी छुट्टी के बाद एक बार फिर से सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी मिलने वाली है। मध्यप्रदेश में राज्य शासन की ओर से हर साल की तरह इस बार भी 3 दिसंबर को भोपाल में स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। इससे पहले 11 अक्टूबर को दशहरा (महाअष्टमी) दशहरा (महानवमी) पर भी भोपाल में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था।

बंद रहेंगे ऑफिस

जानकारी के लिए बता दें कि इतिहास में दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी के रूप में दर्ज भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) को लेकर ये स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस 3 दिसंबर (मंगलवार) को ऑफिस, स्कूल-कॉलेज सब बंद रहेंगे। यह अवकाश केवल भोपाल शहर के लिए रहेगा। यानी, जिला मुख्यालय के ऑफिस बंद रहेंगे, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के ऑफिस खुले रहेंगे।


मिल सकती है लंबी छुट्टी

3 दिसंबर को भोपाल शहर के लिए अवकाश घोषित किया है। 3 दिसंबर को मंगलवार है, कुछ कर्मचारी 2 दिसंबर के दिन सोमवार को ऐच्छिक ले लेंगे तो उन्हें एक साथ 4 दिन की छुट्टियां मिल जाएगी, क्योंकि 1 दिसंबर को रविवार और 30 नवंबर को शनिवार की छुट्टी रहती ही है। यानी 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक 4 छुट्टियां हो जाएंगी।

सबसे बड़ी त्रासदी

दुनिया की सबसे भीषण औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक की त्रासदी भोपाल शहर ने सन 1984 में 2-3 दिसंबर की दरमियानी रात में झेली थी। भोपाल गैस कांड एक ऐसा औद्योगिक हादसा था जिसकी पीड़ा लाखों लोगों ने झेली। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 2 और 3 दिसंबर की रात में यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (UCIL) के कीटनाशक संयंत्र में मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस लीक हो गई थी। इस जहरीली गैस के संपर्क में आने से लाखों व्यक्ति प्रभावित हुए थे और करीब 3800 लोगों की तत्काल मौत हो गई थी।

Updated on:
23 Nov 2024 12:36 pm
Published on:
14 Nov 2024 12:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर