MP Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग भोपाल की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि पूर्वी व पश्चिमी मप्र में तापमान कम है। उत्तर-पश्चिमी चक्रवातीय सिस्टम पूर्व की तरफ बढ़ा है। इसके चलते कई जिलों में तेज आंधी-बारिश का दौर जारी है।
MP Weather: नौतपा के पहले दिन तपिश गायब रही। अधिकतम तापमान 33.8 व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में बादल छाने से उमस व गर्मी से राहत मिली। पिछले साल 25 मई को तापमान 43.3 व 30.3 डिग्री था। तुलनात्मक रूप से तापमान में 10 डिग्री की गिरावट रही। 10 साल में पहली बार मई के अंतिम सप्ताह में तापमान में अधिक गिरावट व आंधी-बारिश हो रही है।
ये भी पढ़े - आज से नौतपा शुरू, MP में भयंकर आंधी-बारिश की स्थिति
भारत मौसम विज्ञान विभाग भोपाल की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि पूर्वी व पश्चिमी मप्र में तापमान कम है। उत्तर-पश्चिमी चक्रवातीय सिस्टम पूर्व की तरफ बढ़ा है। राजस्थान व गुजरात के ऊपर दो से तीन सिस्टम सक्रिय हैं। इससे इंदौर सहित संभाग के कई जिलों में पांच दिन तक कहीं-कहीं बारिश(Heavy storm and rain in MP) हो सकती है।
इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, रीवा, सतना, मैहर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर में भी आंधी, बारिश(MP Weather) की संभावना है।