Rani Kamlapati Skywalk: भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए 70 मीटर लंबा स्काई वॉक बनेगा, जिससे यात्रियों को मिलेगी सीधी और सुविधाजनक कनेक्टिविटी।
Rani Kamlapati Skywalk: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यातायात को और सुविधाजनक बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यात्रियों की सुविधाओं का खास ध्यान रखते हुए एक 70 मीटर लंबा स्काई वॉक का काम तेजी से चल रहा है। ये स्काई वॉक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और भोपाल मेट्रो स्टेशन को जोडे़गा। इस परियोजना से यात्रियों को बिना किसी परेशानी के एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पहुंचने में जहां आसानी होगी वहीं समय भी बचेगा।
रेलवे और मेट्रो दोनों स्टेशनों के बीच तैयार होने वाला स्काई वॉक पूरी तरह से कवर रहेगा, जिससे बारिश या धूप में भी लोग बिना किसी रुकावट के इस पर सफर कर सकेंगे। इस स्काई वॉक में एस्केलेटर, लिफ्ट और CCTV कैमरे जैसी आधुनिक सुविधाएं रहेंगी।
--रेलवे से उतरते ही सीधे मेट्रो स्टेशन तक पहुंच
--भीड़भाड़ और ट्रैफिक से मुक्ति
--बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों के लिए लिफ्ट और रैम्प की सुविधा
--पूरे स्काई वॉक में सुरक्षा के लिए निगरानी कैमरे
इस स्काई वॉक का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसे आगामी महीनों में यात्रियों के लिए खोलने की तैयारी है। इसे भोपाल स्मार्ट सिटी और मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया जा रहा है।