28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AI करेगा इस बीमारी की पहचान, AIIMS की चेतावनी देश के आधे से ज्यादा बच्चे होंगे इस महामारी के शिकार

AIIMS Bhopal Alert: भोपाल एम्स ने 5 साल की रिसर्च के बाद किया खुलासा, बच्चों को तेजी से शिकार बना रही आंखों की ये बीमारी, डॉक्टर्स बोले ये महामारी, जल्द से जल्द पहचान के लिए MANIT के साथ मिलकर शुरू की एआई बेस्ड मॉडल और मोबाइल ऐप बनाने की तैयारी

less than 1 minute read
Google source verification
AIIMS Bhopal Alert For Children of India(फोटो सोर्स: Freepik/AIIMS Bhopal Official X)

AIIMS Bhopal Alert For Children of India(फोटो सोर्स: Freepik/AIIMS Bhopal Official X)

AIIMS Bhopal Alert: बच्चों में बढ़ रही मायोपिया बीमारी की पहचान करने वाले एआइ मॉडल और मोबाइल ऐप बनाने की योजना शुरू हो गई। यह अनुसंधान मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) और एम्स मिलकर कर रहे हैं। इस बीमारी की पहचान करने वाले यंत्र विकसित करेंगे, साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 12 हजार स्कूली बच्चों की आंखों की जांच कर दूर की वस्तुएं धुंधली दिखाई देने वाले बच्चों के आंकड़े संग्रह करेंगे, जिससे इस बीमारी के बढ़ने से रोका जा सके। आइसीएमआर ने इसके लिए 1.5 करोड़ अनुदान दिया है।

क्या है मायोपिया, क्या हैं लक्षण

इसे निकट दृष्टिदोष भी कहा जाता है। इसमें दूर के चीज धुंधली दिखाई देती है। आंख की पुतली लंबी हो जाती है। रेटिना पर छवि नहीं बन पाती है। कॉर्निया या लेंस की वक्रता में परिवर्तन से भी यह बीमारी हो सकती है। अधिक समय तक पास की वस्तुओं पर ध्यान केंद्रित करने, मोबाइल या कंप्यूटर का उपयोग करने से होती है।

AIIMS भोपाल के नेत्र विभाग ने दिया नाम मायोपिया महामारी

एम्स, भोपाल के नेत्र विभाग के हालिया अध्ययन में पता चला कि पिछले पांच वर्षों में इसके ओपीडी में आए छह हजार बच्चों को देखने में समस्या थी। उनमें से 47 प्रतिशत बच्चों को मायोपिया हुई थी। इसके तेजी से बढ़ने के कारण इसे मायोपिया महामारी की संज्ञा भी दी जा रही है। विशेषज्ञों ने इस पर शीघ्र रोकथाम करने की चेतावनी दी है, नहीं तो यह अगले 20 से 25 वर्षों में देश के आधे बच्चे इसके शिकार हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: सैलेरी कटने के डर से पेड़ पर चढ़े, स्कूल के बाहर घूम रहे शिक्षक, नहीं लग पा रही ऑनलाइन अटेंडेंस

ये भी पढ़ें: Video: आदिवासी युवक के साथ फिर हैवानियत, मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब पिलाने की कोशिश