MP News: अब मध्यप्रदेश का श्रीकृष्ण पाथेय राजस्थान के साथ गुजरात से भी जुड़ेगा। तीनों राज्यों में पाथेय के तहत भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े स्थल चिह्नित किए जाएंगे।
MP News: अब मध्यप्रदेश का श्रीकृष्ण पाथेय राजस्थान के साथ गुजरात से भी जुड़ेगा। तीनों राज्यों में पाथेय के तहत भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े स्थल चिह्नित किए जाएंगे। धार्मिक पर्यटन सर्किट बनेगा। सरकार इसका नए सिरे से रोडमैप बनाएगी। पहले पाथेय मप्र व राजस्थान के बीच बनना था। अब गुजरात को शामिल किया जा रहा है, उज्जैन में रहने के दौरान श्रीकृष्ण ने विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए गुजरात की यात्राएं भी की थीं।
सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने पाथेय के विकास के लिए उच्चस्तरीय बैठक की। इसमें राजस्थान के प्रतिनिधि राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त ओंकार सिंह लखावत भी थे। सीएम ने कहा, पाथेय पर मप्र-राजस्थान सहमत है। अब गुजरात से भी सहयोग लेंगे।
पाथेय के लिए अलग-अलग समितियां बनी है। मुख्यमंत्री ने सभी के प्रमुखों को सक्रिय होकर काम करने, पुरातत्वविदों, धर्माचार्यों एवं भगवान श्रीकृष्ण साहित्य के अच्छे लेखकों को जोड़ने के निर्देश दिए और कहा कि उज्जैन, राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, ब्रज, चौरासी कोस या अन्य किसी विशिष्ट स्थल पर समिति बैठक करें। ताकि राज्यों में श्रीकृष्ण पाथेय के लिए सकारात्मक वातावरण बन सके।