MP Promotion Rules: सपाक्स ने पहली बार अब तोड़ी चुप्पी, नए पदोन्नति नियमों में आरक्षण का किया समर्थन लेकिन, जूनियर्स के प्रमोशन को लेकर कही बड़ी बात...
MP Promotion: नए पदोन्नति नियम सामने आने के बाद पहली बार सपाक्स पार्टी ने चुप्पी तोड़ते हुए पदोन्नति में आरक्षण का समर्थन किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आइएएस अफसर डॉ. हीरालाल त्रिवेदी ने कहा है कि पदोन्नति, सीधी भर्ती व कानून एवं नियम बनाते समय सरकार को सपाक्स, अजाक्स वर्गों का भेदभाव खत्म करना चाहिए। जिसका जितना हक है, उन्हें समान भाव से बिना किसी भेदभाव के लाभ देना चाहिए।
सपाक्स पार्टी नए पदोन्नति नियमों का स्वागत करती है क्योंकि 9 साल बाद पदोन्नति के रास्ते खुले हैं, जो आरक्षित वर्ग को 20 और 16 फीसद आरक्षण देने का है उस पर भी कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंयक वर्ग को भी शेष अनारक्षित पदों पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति मिलना चाहिए। इन पदों पर कनिष्ठों को वरिष्ठ बनाकर न बैठाया जाए, चाहे वे किसी भी वर्ग के क्यो न हों। डॉ. त्रिवेदी राजधानी हुई संपन्न हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोल रहे थे।
कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. वीणा घाणेकर ने कहा, एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है। कानून सबके लिए समान होना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने बोले- सरकार को सभी प्रकार के लाभ एवं योजनाएं गरीबी के आधार पर देना चाहिए। महासचिव देवेंद्र सिंह ने कहा कि 2002 से 16 तक जिस वर्ग को पदोन्नति नहीं मिली तथा जो 2016 से 25 के बीच रिटायर हो गए, उन्हें भी लाभ मिलना चाहिए।