Heatwave Alert : एक तरफ जहां एमपी के तीन जिलों में मानों आसमान से आग बरसी है तो वहीं, दूसरी तरफ बुधवार को मौसम विभाग ने 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।
Heatwave Alert :मध्य प्रदेश में गर्मी का पारा हाई होते जा रहा है। प्रदेश के रतलाम-नर्मदापुरम और गुना में आसमान से आग बरसी। यहां पारा 43 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग ने आज ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम समेत 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में भीषण गर्मी का असर दिखने लगा है। तापमान 43 डिग्री तक पहुंच चुका है। मंगलवार को गुना में 43.4 डिग्री सेल्सियस और रतलाम-नर्मदापुरम में पारा 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धार में 42.9 डिग्री, सागर में 42.5 डिग्री, उज्जैन में 42.5 डिग्री, शाजापुर, खजुराहो-नौगांव में 42.4 डिग्री, ग्वालियर में 41.9 डिग्री, भोपाल में 41.2 डिग्री, इंदौर में 41.1 डिग्री और जबलपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को 30 जिलों में लू चलेगी। अशोकनगर, गुना, रतलाम, मंदसौर और नीमच में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, सागर, दमोह, जबलपुर, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, उज्जैन और आगर-मालवा में लू का येलो अलर्ट है।
प्रदेश में 10 अप्रैल को रतलाम, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, धार, जबलपुर और मंडला में भी लू चलेगी। 11 अप्रैल से मौसम फिर बदलेगा। पश्चिमी राजस्थान से पश्चिमी विदर्भ तक एक टर्फ एक्टिव है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सकुर्लेशन का भी असर है। जिसके चलते कहीं बादल छाए रहेंगे तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है।