भोपाल

दिल्ली में शिवराज सिंह के बेटों का रिसेप्शन, राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत शामिल होंगे कई VVIP Guest

Shivraj Singh Chouhan Son Reception: कार्तिकेय सिंह चौहान और कुणाल सिंह चौहान पर फिदा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान तीसरी बार कर रहे रिसेप्शन का आयोजन, इस बार भोपाल में नहीं दिल्ली में होगा VVIP के लिए कार्यक्रम...

less than 1 minute read
Mar 15, 2025
Shivraj Singh Chouhan son reception

Shivraj Singh Chouhan Son Reception at Delhi: एमपी के पूर्व सीएम, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इन दिनों एक बार फिर अपने दोनों बेटों कार्तिकेय सिंह और कुणाल सिंह के रिसेप्शन (Reception) की तैयारियां कर रहे हैं। चौंकिए मत, क्योंकि बेटों पर फिदा शिवराज सिंह ने अपने बेटों के लिए एक दो नहीं बल्कि, कई रिसेप्शन पार्टी रखी हैं। इस बार तीसरी बार रिसेप्शन का आयोजन किया जा रहा है, फर्क केवल ये कि इस बार दोनों बेटों का अलग-अलग नहीं बल्कि एक साथ रिसेप्शन होने जा रहा है।

बता दें कि पहले शिवराज ने अपने छोटे बेटे कुणाल सिंह (Kunal Singh Chouhan)की शादी की रस्में भोपाल के होटल ताज में निभाईं। फिर भोपाल के ही नीलबड़ इलाके के वाना ग्रीन होटल में शादी का रिसेप्शन आयोजित किया गया। जिसमें देश-प्रदेश की तमाम शख्सियतें, राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं। इसके बाद बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह (Kartikey Singh Chouhan) का विवाह जोधपुर में संपन्न हुआ, जिनके रिसेप्शन का आयोजन राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में ही किया गया। इस समारोह में VVIP समेत 10 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे।

18 को होगा सम्मिलित रिसेप्शन

शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल का अब एक सम्मिलित रिसेप्शन आयोजित किया जा रहा है। इस रिसेप्शन में सबसे खास मेहमान होंगे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु और पीएम नरेंद्र मोदी। 18 मार्च को आयोजित होने जा रहे इस रिसेप्शन में भी कई वर और वधु पक्ष के साथ ही कई VVIP को आमंत्रण दिया गया है।

Updated on:
17 Mar 2025 10:57 am
Published on:
15 Mar 2025 01:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर