Solar Energy Research Center: मध्यप्रदेश का पहला सौर ऊर्जा रिसर्च सेंटर राजधानी भोपाल में स्थापित किया जाएगा। यह रिसर्च सेंटर 550 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होगा।
Solar Energy Research Center: मध्यप्रदेश का पहला सौर ऊर्जा रिसर्च सेंटर भोपाल के भौंरी में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आइसर) में स्थापित किया जाएगा। यह रिसर्च सेंटर 53.75 एकड़ ज़मीन पर बनाया जाएगा, जिसे आइसर को मुफ्त में दिया गया है। इस परियोजना की कुल लागत लगभग 550 करोड़ रुपये है।
केंद्र सरकार ने भोपाल आइसर को 5 रिसर्च टारगेट सौंपे हैं। रिसर्च सेंटर के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता केंद्र सरकार की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों जैसे गेल इंडिया, कोल इंडिया और इंडियन ऑयल के सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड से प्राप्त की जाएगी। इस रिसर्च सेंटर को बनाने का उद्देश्य सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना है।
यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक बड़ी पहल है। इस रिसर्च सेंटर को 2 साल में बनाये जाने की योजना है। यह रिसर्च सेंटर आइसर (आईआईएसईआर) के विभिन्न विभागों, जैसे कि केमिस्ट्री, फिजिक्स, अर्थ एंड एनवायरमेंटल केमिस्ट्री, इलेक्ट्रिकल और केमिकल इंजीनियरिंग, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहयोग से स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, इस सेंटर के साथ एमटेक-रिन्यूएबल एनर्जी कोर्स भी शुरू होने वाला है, जिससे रिसायक्लड एनर्जी के क्षेत्र में नई रिसर्च की जा सकेगी।
सेंटर के लिए राज्य सरकार द्वारा आइसर को 21.5 हेक्टेयर सरकारी ज़मीन पर स्थाई पट्टा जारी किया जाएगा। इसका वार्षिक लीज रेंट एक रुपये होगा। यह पट्टा और प्रीमियम निशुल्क होगा।