भोपाल

दिवाली पर भोपाल से इन शहरों के लिए स्पेशल फ्लाइट्स, देखें पूरा शेड्यूल

Flight From Bhopal: दीपावली के त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए भोपाल से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए विशेष फ्लाइट्स चलाई जाएंगी। देखें पूरा शेड्यूल...

less than 1 minute read
Sep 30, 2025
Raja Bhoj International Airport

Flight From Bhopal: दीपावली के त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए भोपाल से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए विशेष फ्लाइट्स चलाई जाएंगी। एयरपोर्ट प्रबंधन ने एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस के साथ मिलकर यह निर्णय लिया है। इंडिगो ने स्पेशल फ्लाइट के लिए ऑन लाइन ऑफ लाइन तरीकों से टिकट बुकिंग सोमवार से शुरु की है। प्रमुख शहरों के लिए बंपर बुकिंग में बिजनेस क्लास की सभी सीटें अभी से फूल हो गए है। इकोनॉमी क्लास के टिकट फ्लेक्सी फेयर सिस्टम के आधार पर आने वाले दिनों में लिए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें

26 अक्टूबर से भोपाल से इन शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू, देखें पूरा शेड्यूल

भोपाल से दिल्ली

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, एयर इंडिया की ओर से दिल्ली सेक्टर में 17 और 18 अक्टूबर को अतिरिक्त फ्लाइट्स चलाई जाएंगी। इन दोनों दिन दिल्ली से भोपाल के लिए सुबह 8 बजे और दोपहर 12:15 बजे फ्लाइट पहुंचेगी। भोपाल से दिल्ली के लिए सुबह 10:15 बजे और दोपहर 14:30 बजे फ्लाइट टेक ऑफ करेगी।

बेंगलुरु से भोपाल

वहीं, इंडिगो एयरलाइंस की ओर से बेंगलुरु सेक्टर में 15, 17, 20, 22 और 24 अक्टूबर को विशेष फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा। इन चार दिनों के दौरान बेंगलुरु से भोपाल के लिए रात 11:10 बजे फ्लाइट पहुंचेगी। भोपाल से बेंगलुरु के लिए रात 11:50 बजे रवाना होगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी का कहना है कि त्योहारी सीजन में यात्रियों को इससे सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें

अक्टूबर में 17 दिन बंद रहेंगे स्कूल, कल होगी महीने की पहली छुट्टी

Published on:
30 Sept 2025 09:26 am
Also Read
View All

अगली खबर