भोपाल

छात्र ने दीवार पर लिखा- ‘Love You Mummy Papa’ और लगा ली फांसी, चिंतित कर देगी वजह

MP News : परीक्षा में फेल हुए छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आत्महत्या से पहले उसने दीवार पर लिखा- 'आई लव यू ममी पापा मुझे माफ करना।' साथ ही, उसने पुलिस से माफी मांगते हुए भी एक नोट छोड़ा है।

2 min read

MP News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अवधपुरी थाना इलाके में स्थित खजूरी कला क्षेत्र में बैंकिंग की परीक्षा में फेल होने के बाद एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले छात्र ने दीवार पर लिखा- 'आई लव यू ममी पापा मुझे माफ करना।' इसके अलावा उसने पुलिस से माफी मांगते हुए भी एक नोट छोड़ा।

बताया जा रहा है कि सोमवार को मृतक की परीक्षा का रिजल्ट आया था, जिसमें उसका चयन नहीं हो सका, जिसके चलते वो बेहद तनाव में था। मृतक की पहचान 24 वर्षीय मनीष चौधरी के रूप में हुई है, वो मूल रूप से सीहोर का रहने वाला था और भोपाल के अवधपुरी में अपने मामा भान सिंह अहिरवार के यहां रह कर बैंकिंग की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। आखिरी परीक्षा उसने एसबीआई बैंक की दी थी जिसका रिजल्ट सोमवार को आया था, लेकिन उसमें भी मनीष का चयन नहीं हो पाया था।

शव का पोस्टमार्टम कराया

मामले की जांच में जुटे थाना प्रभारी रतन सिंह का कहना है कि बुधवार को शव का पोस्टमार्ट कराकर परिजन को सौंप दिया गया है। फिलहाल, अबतक परिवार के बयान नहीं लिये जा सके हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की सुसाइड

वहीं, शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की शिव नगर कॉलोनी में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 20 वर्षीय पलक ढाबी के परिजन ने पुलिस को बताया कि, छात्रा नीट के एग्जाम को लेकर लंबे समय से डिप्रेशन में थी। वो कहती थी कि, उसे सिर्फ डॉक्टर ही बनना है, लेकिन वो परीक्षा पास कर पाएगी या नहीं इसको लेकर तनाव में रहती थी। संभवत: इसी चिंता के चलते उसने ये कदम उठाया है

Published on:
19 Mar 2025 12:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर