Subhash Excellence School : प्रदेश में पहली बार किसी एक सरकारी स्कूल से कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेन्स टेस्ट CUET में चुने गए इतने बच्चे, डीयू और बीएचयू सहित देश की टॉप यूनिवर्सिटी में मिला दाखिला।
Subhash Excellence School :मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सरकारी स्कूल अब प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी जगह बना रहे हैं। साथ ही देश की टॉप यूनिवर्सिटी में भी यहां से बच्चों का सिलेक्शन हो रहा है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) में राजधानी के एक्सीलेंस स्कूल के 8 बच्चों का सिलेक्शन हुआ है। यह पहली बार है जब प्रदेश में किसी एक सरकारी स्कूल से इतनी संख्या में विद्यार्थी चुने गए हैं।
राजधानी के एक्सीलेंस स्कूल में सुपर 100 के तहत विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। जेईई और नीट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में यहां से करीब 500 विद्यार्थी चुने जा चुके हैं। अब यहां से सीयूईटी में भी यहां से विद्यार्थियों सिलेक्शन हुआ है।
इस परीक्षा के नतीजे दो दिन पहले जारी हुए। नतीजों के मुताबिक यहां से बीएचयू और डीयू सहित देश के चार प्रमुख कॉलेजों में यहां से आठ छात्र छात्राएं चयनित हुए हैं।