पूरनसिंह को भोपाल के दोस्त कमर खान ने मरते दम तक अपने साथ रखा भोपाल.जहां खुद की संतान-परिवार बीमारी व वृद्धावस्था में साथ छोड़ देते हैं वहीं भिंड में एसआई के पद पर रहे चुके पूरनसिंह को भोपाल के दोस्त कमर खान ने मरते दम तक अपने साथ रखा। अभी तीन साल पहले कमर खान […]
पूरनसिंह को भोपाल के दोस्त कमर खान ने मरते दम तक अपने साथ रखा
भोपाल.
जहां खुद की संतान-परिवार बीमारी व वृद्धावस्था में साथ छोड़ देते हैं वहीं भिंड में एसआई के पद पर रहे चुके पूरनसिंह को भोपाल के दोस्त कमर खान ने मरते दम तक अपने साथ रखा। अभी तीन साल पहले कमर खान की भी मृत्यु हो गई। कमर के बेटे जहिर ने भी अगले दो साल पर पूरनसिंह की देखभाल की। लेकिन कामकाज की वजह से ज्यादातर घर से बाहर रहते हैं, ऐसे में उनका ध्यान नहीं रख पाते, जिससे सामाजिक न्याय विभाग व सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से अब पूरनसिंह को आसरा में शिफ्ट कर दिया है। अभी करीब एक पखवाड़े से वे वहीं आसरा में है।
सडक़ दुर्घटना में हई थी पत्नी की मृत्यु